जब राकेश रोशन के कमरे के बाहर शाहरुख-सलमान ने गोली चला दी
Shahrukh Khan, Salman Khan की Karan Arjun बनाने वाले Rakesh Roshan ने क्या किस्सा सुनाया.

Shahrukh Khan, Salman Khan की Karan Arjun हिंदी की कुछ कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है. सिर्फ अपने आइकॉनिक डायलॉग्स की वजह से नहीं बल्कि अपनी शूटिंग के किस्सों की वजह से भी इसे याद किया जाता है. ये फिल्म जितनी सीरियस थी उतना ही ड्रामा इसकी शूटिंग के वक्त हुआ था. डायरेक्टर Rakesh Roshan ने हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा सुनाया. जब शाहरुख-सलमान ने उनके होटल रूम के बाहर मस्ती-मज़ाक और चुहलबाज़ी में गोलियां चला दी थी.
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि जिस वक्त 'करण अर्जुन' आई, शाहरुख-सलमान बहुत यंग थे. वो बहुत मस्तीखोर हुआ करते थे और उन्हें परेशान करने के लिए तरह-तरह की चीज़ें सेट पर करते थे. राकेश ने कहा कि सेट पर ये दोनों स्टार्स सभी के साथ अलग ही लेवल का प्रैंक करते थे. राकेश बोले,
''कभी-कभी मुझे बहुत गुस्सा आता था मगर मैं खुद पर काबू रखता था. वो लोग कुछ भी कह देते थे. प्रैंक करने के लिए तो कभी-कभी वो हद से भी आगे बढ़ जाते थे. मैं सोचता था कि मैं उनकी तरह नहीं बनूंगा. मैं उनके लिए फादर फिगर जैसा बन गया और उन्हें और उनकी हरकतों को समझता था.''
जब राकेश रोशन से पूछा गया कि शाहरुख-सलमान किस तरह का प्रैंक किया करते थे तो राकेश ने बताया,
''उन दोनों ने मेरे कमरे के बाहर गोली चला दी थी. मैं रात में सो रहा था फिर मुझे गोलियों की और बोतलों के उड़ने की आवाज़ें आने लगीं. जब मैंने उनसे पूछा कि वो क्या कर रहे हैं, तो बोले आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं.''
हाल ही में आई वेब सीरीज़ 'द रोशन्स' में भी राकेश रोशन ने ये बात बताई थी कि 'करण-अर्जुन' के सेट पर सलमान-शाहरुख ने उन्हें बहुत परेशान किया. शाहरुख ने खुद इस बात को कबूल किया था. उन्होंने कहा था कि राकेश रोशन की वाइफ पिंकी ने भी उनसे कहा कि वो दोनों राकेश को बहुत ज़्यादा तंग कर रहे हैं. शाहरुख ने बताया था कि 'करण अर्जुन' के वक्त वो बच्चे जैसे थे जो अपने पिता को तंग किया करते थे.
वैसे 'द रोशन्स' सीरीज़ में शाहरुख, प्रियंका, माधुरी, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे. मगर सलमान खान नहीं नज़र आए. जब राकेश से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि सलमान को 4-5 बार कॉल किया गया था मगर शायद वो किसी और काम में व्यस्त थे इसलिए उन पर कोई प्रेशर नहीं डाला गया.
वीडियो: 'करण अर्जुन' फिल्म की री-रिलीज़ में ऋतिक रोशन की एंट्री!