The Lallantop
Advertisement

आमिर ने 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन की ऐसी प्लानिंग की है, जिसमें शाहरुख-सलमान सब शामिल

'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ से पहले आमिर खान एक प्रीमियर रख रहे हैं. जिसे इस साल के सबसे बड़े फिल्म इवेंट्स में गिना जा रहा है.

Advertisement
aamir khan, salman khan, shah rukh khan,
ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख और सलमान खान आमिर के सपोर्ट में आगे आए हैं.
pic
शुभांजल
17 जून 2025 (Published: 07:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sitaare Zameen Par से Aamir Khan कई नई चीज़ें कर रहे हैं. अव्वल, तो वो इस फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं करने वाले. साथ ही वो कई पॉडकास्ट में जाकर इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. इससे पहले ऐसा बहुत कम देखा गया है. अब वो एक और मज़ेदार चीज़ करने जा रहे हैं. ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसलिए आमिर लगातार इसके प्रीमियर शोज़ रख रहे हैं. एक ऐसा ही प्रीमियर उन्होंने रिलीज से ठीक एक दिन पहले 19 जून को भी रखा है. बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने सिनेमा से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों को बुलावा भेजा है. इसमें Shah Rukh Khan और Salman Khan समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स दिखने वाले हैं.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया, 

"फिल्म का प्रीमियर PVR Inox के एक मल्टीप्लेक्स में होने वाला है. इस इवेंट में आमिर खान खुद मौजूद रहेंगे. उनके साथ जेनेलिया डिसूज़ा और फिल्म बाकी की स्टार कास्ट भी शामिल होगी. अगर सब ठीक रहा, तो शाहरुख खान और सलमान खान भी आमिर को सपोर्ट करने के लिए इस शो में पहुंच सकते हैं. उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी इस इवेंट में नजर आएंगे. इसी वजह से इस शो को साल के सबसे बड़े फिल्म इवेंट्स में से एक माना जा रहा है."

ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख और सलमान खान आमिर के सपोर्ट में आगे आए हैं. आमिर ने एक बार बताया था कि वो 'लाल सिंह चड्ढा' के ऑफिस बॉक्स पर पिटने से काफी दुखी हो गए थे, तब शाहरुख और सलमान ही उन्हें मोटिवेट करने के लिए आगे आए थे. सलमान ने ही आमिर की ‘तारे ज़मीन पर’ फिल्म का टाइटल दिया था. इसलिए 'सितारे ज़मीन पर' के प्रीमियर में इन तीनों स्टार्स का साथ आना बड़ी खबर है.

जहां तक फिल्म की बात है, ‘सितारे ज़मीन पर’ ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. आमिर फिल्म में एक गुस्सैल कोच का किरदार निभा रहे हैं. उनका कैरेक्टर इन स्पेशल बच्चों को पैरालम्पिक गेम्स के लिए बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देता है. ये फिल्म 2007 में आई 'सितारे ज़मीन पर' का ही सीक्वल है. हालांकि जहां वो फिल्म एक ओरिजिनल कहानी थी, ये फिल्म स्पैनिश मूवी 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. इसे ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा और डॉली बिंद्रा भी नजर आएंगी. खबर थी कि आमिर पहले इसे मात्र 1200 स्क्रीन पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे. मगर डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांग पर अब ये 3000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज होगी.

वीडियो: सिनेमा शो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' के OTT राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें तगड़ा ऑफर दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement