The Lallantop
Advertisement

'पठान' के बाद 'जवान' में भी शाहरुख के लिए गाएंगे अरिजीत सिंह!

बता दें कि 'जवान' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है.

Advertisement
shah rukh khan jawan song arijit singh
अरिजीत पहले भी शाहरुख के लिए 'गेरुआ' और 'हवाएं' जैसे हिट गाने गा चुके हैं. फोटो - स्क्रीनशॉट/ फेसबुक
pic
यमन
20 अप्रैल 2023 (Updated: 20 अप्रैल 2023, 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की Jawan को लेकर नई खबर आई है. बताया जा रहा है कि Arijit Singh फिल्म में शाहरुख के लिए एक गाना गाएंगे. ये एक रोमांटिक नंबर बताया जा रहा है. Etimes में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खुद ‘जवान’ का म्यूज़िक देख रहे हैं. उन्होंने ही तय किया कि फिल्म के एक गाने के लिए अरिजीत को लाया जाए. पहले भी अरिजीत शाहरुख के लिए ‘गेरुआ’, ‘हवाएं’ और ‘ज़ालिमा’ जैसे हिट गाने गा चुके हैं. उनकी हालिया रिलीज़ ‘पठान’ में भी अरिजीत ने ‘झूमे जो पठान’ में अपनी आवाज़ दी थी.   

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म से सबसे पहले यही गाना रिलीज़ किया जाएगा. हाल ही में ‘जवान’ की शूटिंग पूरी हुई है. फिल्म की प्रिंसीपल फोटोग्राफी पहले ही पूरी हो चुकी थी. दो गाने शूट किए हाने थे. एक गाना शाहरुख ने नयनतारा के साथ शूट किया. दूसरा उन्होंने शूट किया दीपिका पादुकोण के साथ. दीपिका वाले गाने को रोमांटिक नंबर बताया जा रहा है. संभव है कि इस गाने को ही अरिजीत ने अपनी आवाज़ दी हो. कुछ दिन पहले इसी गाने से कुछ फोटोज़ भी लीक हुई थीं. 

02 जून को ‘जवान’ की रिलीज़ डेट के तौर पर अनाउंस किया गया था. ऐसे में फिल्म की शूटिंग एकदम ऐन वक्त पर जाकर पूरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा जा रहा था कि फिल्म को खिसकाया जा सकता है. मगर ऐसा नहीं होगा. ‘जवान’ 02 जून को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला टीज़र मई के पहले हफ्ते में ड्रॉप किया जाएगा. 
बीते कुछ समय से लगातार ‘जवान’ को लेकर कुछ-न-कुछ सोशल मीडिया पर ड्रॉप हो रहा है. पहले एक एक्शन सीन से छोटी-सी क्लिप लीक हुई. रेड चिलीज़ ने तुरंत सोशल मीडिया से इसे हटाना शुरू कर दिया. शेयर करने वालों को नोटिस भेजे. उसके बाद ‘जवान’ के गानों से भी स्टिल्स लीक हुए. अब फिल्म के बजट को लेकर भी रिपोर्ट आई है. GQ India के मुताबिक फिल्म का बजट 200 से 220 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि प्रोमोशनल स्ट्रैटेजी के अंतर्गत  मेकर्स ही जानबूझकर चीज़ें लीक कर रहे हैं.             
 

वीडियो: जवान के सेट से अब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की डांस रिहर्सल की तस्वीर लीक हो गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement