The Lallantop
Advertisement

शाहरुख ने नए संसद भवन के लिए वीडियो बनाया, लोग 10 साल पुराना ट्वीट खंगाल लाए!

शाहरुख का वीडियो आने के बाद कुछ लोग कह रहे थे कि उन्होंने राजनैतिक दबाव में आकर ऐसा किया है.

Advertisement
shah rukh khan sansad bhawan viral tweet parliament building
28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ है. फोटो - इंस्टाग्राम/इंडिया टुडे
pic
यमन
28 मई 2023 (Updated: 28 मई 2023, 16:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

28 मई को PM Narendra Modi ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की थी कि वो नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिए स्पेशल वीडियो मैसेज बनाकर शेयर करें. कई सेलेब्रिटीज़ ने ऐसे वीडियो बनाए. शाहरुख और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के नाम उनमें शामिल हैं. शाहरुख ने जो वीडियो साझा किया उसमें अपनी आवाज़ भी दी. ये वीडियो बाहर आने के बाद से कुछ लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि शाहरुख ने राजनैतिक दबाव में आकर ऐसा किया. 

ये बहस शांत नहीं हुई थी कि जनता शाहरुख का 10 साल पुराना ट्वीट खंगाल लाई. 14 दिसम्बर, 2012 को किये गए इस ट्वीट में शाहरुख ने लिखा था,

कई बार आपको हालात की वजह से चीज़ें करनी पड़ती हैं. चाहे वो भले ही आपके व्यवहार में ना हों. 

शाहरुख के इस ट्वीट को लोग संसद वाले वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं. कि शाहरुख वो वीडियो नहीं शेयर करना चाहते थे. लेकिन उन्हें करना पड़ा. एक यूज़र ने शाहरुख के पुराने ट्वीट के जवाब में ‘ब्रेकिंग बैड’ से एक फोटो शेयर की. वहां वॉल्टर व्हाइट का किरदार कहता है,

मैं जो कुछ भी करता हूं, अपने परिवार को बचाने के लिए करता हूं. 

दूसरे यूज़र ने लिखा,

शाहरुख 2012 में ही बहुत समझदार थे.

अमेरिकन सिनेमा की दिग्गज एक्टर हैं मेरिल स्ट्रीप. 2017 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उन्हें सम्मानित किया गया था. तब उन्होंने अवॉर्ड शो के स्टेज को अपनी बात कहने के लिए इस्तेमाल किया. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जमकर आलोचना की. दुनिया को अमेरिकन वैल्यू के सही मायने समझाए. शुभं नाम के यूज़र ने शाहरुख के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा,

आपको मेरिल स्ट्रीप जैसा होना चाहिए था. 

कैफ़ी नाम के एक यूज़र ने लिखा,

हर कोई शाहरुख के ह्यूमर और इस ट्वीट को समझ नहीं सकता. 

बता दें कि शाहरुख ने संसद पर जो वीडियो शेयर किया था, वहां वो कहते हैं:

भारत का नया संसद भवन. हमारी उम्मीदों का नया घर. हमारे संविधान को संवारने वालों के लिए एक ऐसा घर जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी, एक परिवार हैं. ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत प्रदेश गांव शहर कोने कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति, हर धर्म को प्यार कर सके. इसकी नज़र इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके. जान सके. उनकी समस्याओं को पहचानन सके. यहां सत्यमेव जयते का नारा स्लोगन नहीं, विश्वास हो. यहां अशोक चक्र का हाथी घोड़ा, शेर और खंबा लोगो नहीं हमारा इतिहास हो.

कहा जाता है कि जैसे शरीर की एक आत्मा होती है, वैसी है देश में संसद होती है. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश का लोकतंत्र अपने नए घर में और मजबूत हो. और स्वतंत्रता, संप्रभुता और भाईचारे को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रोत्साहन मिलता रहे. देश का नया संसद एक ऐसा भविष्य लेकर आए जिसमें साइंटिफिक टेपरामेंट भी हो और लोगों के समानुभूति हों. नए भारत का नया संसद भवन. लेकिन देश का गौरव बढ़ाने वाले सदियों पुराने सपने के साथ.    

PM मोदी ने शाहरुख के वीडियो की तारीफ की थी. लिखा था कि उन्होंने काफी सुंदर तरीके से व्यक्त किया है.   
 

वीडियो: PM मोदी ने नए संसद भवन का उद्धाटन किया, लोकसभा में सेंगोल स्थापित

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement