The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan to Make History as Indias First Male Actor to Attend the Met Gala 2025

शाहरुख खान वो करने जा रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा इतिहास में किसी मेल एक्टर ने नहीं किया

Shahrukh Khan, Met Gala 2025 में डेब्यू करने जा रहे हैं. मगर ये इतनी बड़ी बात क्यों है?

Advertisement
shah rukh khan, met gala 2025,
मेट गाला में शाहरुख के पार्टिसिपेशन पर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही थीं.
pic
शुभांजल
28 अप्रैल 2025 (Updated: 28 अप्रैल 2025, 09:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan एक बार फिर इतिहास रचने जा रहे हैं. इस बार वो न्यूयॉर्क में होने वाले Met Gala 2025 में अपना डेब्यू करेंगे. मेट गाला दुनिया का सबसे बड़े फैशन इवेंट है. इसका आयोजन 5 मई 2025 को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा. वैसे तो हर साल इस इवेंट को लेकर खूब चर्चाएं होती थीं. मगर शाहरुख के इस इवेंट से जुड़ने से भारत में इसका बज़ कई गुणा बढ़ गया है. एक फिल्म स्टार एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने जा रहा है, इसमें क्या बड़ी बात है? बड़ी बात ये है कि वो इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीय सिनेमा इतिहास के पहले मेल स्टार होंगे.  

क्या है Met Gala?

दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट. ये बेसिकली महंगे टाइप का फंडरेज़िंग इवेंट है. इससे जो पैसा जमा होता है, वो मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट्स एंड कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को चला जाता है. मेट गाला हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. हर साल अलग थीम होती है. लोग उसी के हिसाब से कपड़े पहनकर आते हैं. 2025 मेट गाला का थीम है- Superfine: Tailoring Black Style. जो कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए. मिलर की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित है. ये थीम ब्लैक मेन्ज़ वियर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विकास को दुनिया के सामने रखेगी. 

कौन करवाता है ये इवेंट?

इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करवाती है वोग मैग्ज़ीन (Vogue Magazine). फिलहाल इस लीडिंग फैशन मैग्ज़ीन की एडिटर-इन-चीफ हैं अना विंटो (Anna Wintour). सारा इंतज़ाम इन्हीं की देख-रेख में हुआ है. जो भी स्टार्स या मॉडल मेट गाला में आते हैं, वोग मैग्ज़ीन और उसके कवर पर उनकी फोटो छपती है. 

Shahrukh Khan किसके बनाए कपड़े पहनेंगे? 

शाहरुख खान इस बार मेट गाला में रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे, इस खबर को इंडिया में ब्रेक किया Diet Sabya नाम के पॉप कल्चर और फैशन इंफ्लूएंसर हैंडल. डायट सब्या के मुताबिक शाहरुख खान, सब्यसाची मुखर्जी का बनाया कॉस्ट्यूम पहनकर इस इवेंट में शिरकत करेंगे. सब्यसाची भारत का सबसे बड़ा लग्जरी फैशन ब्रैंड है, जिसके मालिक हैं सब्यसाची मुखर्जी. इस ब्रांड को बेहतरीन कारीगरी के साथ-साथ भारतीय सभ्यता को फैशन की मदद से अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए भी जाना जाता है.  

शाहरुख के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगे. इससे पहले दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ने भी इस फैशन इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. अब शाहरुख भी इस एलीट लिस्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शाहरुख का ये डेब्यू न केवल बॉलीवुड, बल्कि इंटरनेशनल फैशन के लिए भी एक बड़ा पल होने जा रहा है. फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सब्यसाची के साथ उनकी ये पार्टनरशिप भारतीय डिजाइन को अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बना देगी. 

कौन जा सकता है Met Gala में?

मेट गाला में वही जा सकता है, जिसे मेट गाला से न्यौता आया हो. जो लोग जाते हैं, उन्हें कुर्सी पर बैठने वाली व्यवस्था के लिए 35000 हज़ार डॉलर्स का टिकट खरीदना पड़ता है. जो कि बैठता है 30 लाख रुपए के करीब. अगर कुर्सी के साथ टेबल भी चाहिए, तो इसके लिए 1.70 करोड़ से लेकर 2.55 करोड़ रुपए चुकाने पड़ेंगे. ये जो पैसे आ रहे हैं, वो मैनहैटन के कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को चले जाते हैं. ये मेट गाला एक तरह से कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट के लिए फंड जुटाने के लिए ही ऑर्गनाइज़ किया जाता है. इसलिए पहले मेट गाना को ‘कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट गाला’ बुलाया जाता था. 

इस बार शाहरुख खान के अलावा, एक्टर-डायरेक्टर कोलमैन डोमिन्गो, F1 रेसर लुईस हैमिल्टन, रैपर A$AP रॉकी, सिंगर और फैशन डिज़ाइनर फैरेल विलियम्स, और बास्केटबॉल लेजेंड लेब्रॉन जेम्स जैसे इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ भी मेट गाला 2025 का हिस्सा होंगे. 2003 के बाद ये पहला मौका है, जब मेट गाला की थीम पुरुष केंद्रित है. 

वीडियो: शाहरुख खान, शेखर कपूर की उस फिल्म का किस्सा तिग्मांशु ने सुनाया जो बनती तो कमाल हो जाता

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement