The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan to Lend His Voice to Disney The Lion King Once Again, But Here Is The Twist!

हॉलीवुड स्टूडियो डिज़्नी समुद्र में करेगा इंटरनेशनल इवेंट, जिसकी आवाज़ शाहरुख खान होंगे

शाहरुख खान इस क्रूज़ शिप में 'द लायन किंग' की पूरी कहानी सुनाएंगे. साथ ही समुद्र में भयंकर आतिशबाजी होगी.

Advertisement
shah rukh khan, the lion king,
'द लायन किंग' में आर्यन खान मुफ़ासा के बेटे सिंबा की आवाज़ बने थे.
pic
शुभांजल
28 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 28 जनवरी 2026, 04:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan एक बार फिर Disney की The Lion King में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने 2019 में The Lion King और 2024 में Mufasa की हिंदी डबिंग की थी. इन लाइव एक्शन फिल्मों में वो मुफ़ासा नाम के पात्र की आवाज़ बने थे. दो कि एक शेर है. खबर है कि वो एक बार फिर इस ब्रांड के साथ काम करने वाले हैं. मगर किसी मूवी में नहीं, बल्कि डिज़्नी की एक क्रूज़ लाइन में.

क्रूज़ लाइन उन कंपनियों को कहा जाता है जो लीज़र ट्रैवल या एंटरटेनमेंट ट्रैवल के लिए खास शिप्स को मैनेज करती हैं. ये जहाज तैरते हुए शहर की तरह होते हैं. इनमें खाना-पीना, मौज-मस्ती, होटल्स और कई बार स्पोर्ट्स ग्राउंड जैसी सुविधाएं मौजूद होती हैं. डिज़्नी भी 'द डिज़्नी एडवेंचर' नाम से ऐसा ही एक क्रूज़ लाइन चलाती है. मार्च में इसके नए जहाज यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान आतिशबाज़ी का एक प्रोग्राम रखा गया है. 'द लायन किंग: सेलिब्रेशन इन द स्काय' नाम के इस इवेंट के नैरेटर शाहरुख खान होंगे.

कुछ दिनों पहले शाहरुख मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो से बाहर आते देखे गए थे. संभव है कि वहां वो वहां डिज़्नी की डबिंग के लिए ही गए हों. क्रूज़ शिप का नैरेटर बनने पर उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर की है. PTI से हुई बातचीत में शाहरुख ने कहा,  

"द लायन किंग मेरे दिल के बहुत करीब है. इसके साहस और उम्मीद से भरे संदेश कई पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. मेरा और मेरे परिवार का पहले भी इस शानदार कहानी से जुड़ाव रहा है. अब इसके नए रूप को अपनी आवाज़ देना मेरे लिए एक खास पल है. ये एक घेरे के पूरा होने जैसा है. साथ ही ये मेरा पैशन प्रोजेक्ट भी है.”

द डिज़्नी एडवेंचर क्रूज़ इस साल 10 मार्च को सिंगापोर से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. इस खास मौके पर आसमान में आतिशबाज़ी होगी. द डिज़्नी एडवेंचर ऐसी एकमात्र क्रूज़ लाइन है, जो समुद्र पर ऐसे फायरवर्क्स करती है. जिस वक्त ये आतिशबाजी होगी, ठीक उसी समय शाहरुख की आवाज़ में 'द लायन किंग' की कहानी सुनाई जाएगी. उन्होंने फिल्म के हिन्दी वर्जन में केवल मुफ़ासा को अपनी आवाज़ दी थी. मगर इस क्रूज़ शिप में वो पूरी कहानी सुनाएंगे.

डिज़्नी एडवेंचर एशिया की पहली ऐसा क्रूज़ है, जिसमें थीम-बेस्ड और इमर्सिव एंटरटेनमेंट मिलेगा. इसमें डिज़्नी इमैजिनेशन गार्डन और टॉय स्टोरी प्लेस को मिलाकर कुल 7 इमर्सिव ज़ोन्स हैं. जहाज पर 17 फ्लोर हैं, जहां एक साथ 6 हज़ार लोग रह सकते हैं. सिंगापोर से शुरू होने वाली इस चार रातों की क्रूज़ की टिकट 1.83 लाख रुपये से शुरू होती है. इस दौरान लोगों को ब्रॉडवे शो, स्विमिंग पूल, वॉटर स्लाइड्स समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. क्रूज़ पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की भी शानदार व्यवस्था है. साथ ही डिज़्नी थीम के बने ऑनबोर्ड एडवेंचर, रेस्टोरेंट, बुफे और पूलसाइड स्नैक्स भी मिलेंगे. खास बात ये है कि ये क्रूज़ बच्चों और बड़ों, दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

वीडियो: शाहरुख के बेटे आर्यन खान की आवाज 'द लायन किंग' में एकदम पापा जैसी लग रही है

Advertisement

Advertisement

()