The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Sukumar come together for rural political action drama, but there's a catch

जातिवाद पर मज़बूत फिल्म बनाएंगे शाहरुख-सुकुमार, मगर एक पेंच है!

बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि Shah Rukh Khan और Pushpa के डायरेक्टर Sukumar एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. कहा गया कि यहां शाहरुख का रोल 'अंजाम' जैसा होगा.

Advertisement
shah rukh khan, sukumar film
शाहरुख फिलहाल 'किंग' पर काम कर रहे हैं.
pic
यमन
17 मार्च 2025 (Updated: 17 मार्च 2025, 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर आग की दौड़ रही है. कहा जा रहा है कि Pushpa के डायरेक्टर Sukumar, Shah Rukh Khan के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से ये छपा कि ये एक इंटेंस साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म फिल्म होने वाली है. किसी ने कहा कि इस फिल्म में शाहरुख का किरदार ‘अंजाम’ से मिलता-जुलता होगा. राहुल रवैल के निर्देशन में बनी ‘अंजाम’ में शाहरुख ने नेगेटिव रोल किया था. अब शाहरुख और सुकुमार की फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है. मिड-डे की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का फील बिल्कुल देसी होने वाला है. मेकर्स अपनी कहानी और किरदारों को शहर से निकालकर गांव में लेकर जाने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया,

शाहरुख इस फिल्म में एंटी-हीरो बनेंगे. लेकिन ये एक रुरल पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा होगी. यहां शाहरुख को एकदम रॉ और देसी अवतार में दिखाया जाएगा. ये फिल्म जातिवाद जैसे सामाजिक मुद्दों को दर्शाएगी.

सुकुमार मासी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. हालांकि ‘रंगस्थलम’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने जातिवाद और उससे उपजने वाले भेद जैसे मसले को छूने की कोशिश भी की. अब ऐसा ही कुछ वो शाहरुख की फिल्म के साथ भी करना चाहते हैं. यहां तक सब कुछ सही है मगर इस फिल्म को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. मसला ये है कि शाहरुख के पास अगले दो साल तक कोई डेट्स नहीं हैं. ‘किंग’ और ‘पठान 2’ जैसी फिल्में उनकी पाइपलाइन में हैं. वहीं सुकुमार के हाथ भी आगामी प्रोजेक्ट्स से भरे हुए हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

सुकुमार फिलहाल राम चरण की फिल्म RC 17 पर काम कर रहे हैं. उसके बाद वो 'पुष्पा 3: द रैमपेज' पर बढ़ेंगे. साथ ही वो राम चरण के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी बनाएंगे. दूसरी ओर शाहरुख अभी 'किंग' पर काम कर रहे हैं. 'किंग' के बाद वो 'पठान 2' पर काम शुरू करेंगे. 'किंग' की शूटिंग मई से शुरू होगी और उसे एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा. जितने भी फिल्ममेकर्स शाहरुख के साथ काम करने को इच्छुक हैं, उन्होंने उनसे दो साल इंतज़ार करने को कहा है.

कुलजमा बात ये है कि अगर ये फिल्म बनती है तो दोनों पार्टियों को इंतज़ार करना पड़ेगा. ये भी मुमकिन है कि अपने प्रोजेक्ट्स निपटाने के बाद शाहरुख और सुकुमार इस फिल्म पर लौटें. बाकी अभी तक दोनों पक्षों ने ना तो इस प्रोजेक्ट को कंफर्म किया है, और ना ही इसे नकारा है. शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘किंग’ की बात करें तो इसे मार्च 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है. यहां कास्ट में शाहरुख के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे नाम हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.   
 

वीडियो: शाहरुख खान पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म प्लान कर रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()