The Lallantop
Advertisement

'किंग' के मेकर्स छुपाते रहे, अमिताभ बच्चन ने पोल खोल दी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किंग' में अभिषेक विलेन का रोल निभाने वाले हैं.

Advertisement
king shahrukh khan
अमिताभ बच्चन ने ये कन्फर्म कर दिया है कि अभिषेक बच्चन ने शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है.
pic
गरिमा बुधानी
30 जून 2025 (Published: 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Diljit के समर्थन में आए Naseeruddin Shah, Abhishek Bachchan ने शुरू किया King का शूट, Kajol-Prithviraj Sukumaran की ‘सरज़मीं’ का टीज़र आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# दिलजीत के समर्थन में आए नसीरुद्दीन शाह

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ गई है. कुछ लोगों ने दिलजीत के फिल्म रिलीज़ करने के फैसले पर सवाल उठाए, तो कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतरे. अब नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं पूरी तरह से दिलजीत के साथ हूं. जुमला पार्टी के लोग उन पर अटैक करने और अपनी डर्टी ट्रिक्स के लिए ऐसे मौके का इंतज़ार करते हैं. फिल्म की कास्टिंग के लिए वो ज़िम्मेदार नहीं हैं." आगे उन्होंने लिखा, "ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच बातचीत एकदम बंद हो जाए."

# वाणी की 'मंडला मर्डर्स' की रिलीज़ डेट आई

वाणी कपूर, वैभव राज गुप्त, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर की वेब सीरीज़ 'मंडला मर्डर्स' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने सीरीज़ से जुड़ा नया पोस्टर भी रिलीज़ किया है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इसे गोपी पुथरेन ने डायरेक्ट किया है.

# अभिषेक बच्चन ने शुरू की 'किंग' की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने ये कन्फर्म कर दिया है कि अभिषेक बच्चन ने शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "एक फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है और एक नई फिल्म की शुरुआत हो गई है. 'किंग' की शूटिंग का पहला दिन. मेरा आशीर्वाद भैय्यू. बहुत सारा प्यार." रिपोर्ट्स हैं की 'किंग' में अभिषेक विलेन का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

# काजोल-पृथ्वीराज की 'सरज़मीं' का टीज़र आया

काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सरज़मीं' का टीज़र आ गया है. फिल्म में इब्राहिम अली खान भी अहम रोल में हैं. पृथ्वीराज फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं और इब्राहिम एक टेरेरिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है. 'सरज़मीं' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.

# धनुष की 'कुबेरा' की कमाई 80 करोड़ के पार

धनुष की फिल्म 'कुबेरा' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने 10 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 80.25  करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही ये धनुष की भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस से पहले 'रायन' ने 94.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी.  

# हर्षवर्धन-सादिया की फिल्म का टाइटल फाइनल

हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब की फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है. इसका नाम होगा 'सिला'. इसमें करणवीर मेहरा भी एक विलन के रोल में नज़र आएंगे. ये एक इंटेंस लव स्टोरी बताई जा रही है. फिल्म को 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' फेम ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 1 जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख-मैत्री की अगली फिल्म के डायरेक्ट का पता चल गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement