शाहरुख ने राम चरण की बेइज्ज़ती वाली खबरों पर चुटकी लेते हुए क्या कहा?
Shah Rukh Khan ने Ram Charan को स्टेज पर बुलाने के लिए 'इडली वडा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख ने बिना राम चरण का नाम लिए ऐसी खबरों पर जवाब दिया है.

Anant Ambani और Radhika Merchant का प्री-वेडिंग इवेंट खत्म हो चुका है. इसी इवेंट से Shah Rukh Khan का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. लोग लिखने लगे कि उन जैसे स्टार को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. शाहरुख ने राम चरण को स्टेज पर बुलाते वक्त ‘इडली वडा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस बात पर बड़ा हंगामा हुआ. मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि इस बीच शाहरुख का एक और वीडियो इंटरनेट पर चल पड़ा. उनके फैन पेजेस लिख रहे हैं कि नए वीडियो में शाहरुख ने राम चरण वाले विवाद पर ताना मारा है.
शाहरुख पर आरोप लगा था कि उन्होंने साउथ इंडियन लोगों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. बीती 06 मार्च को जामनगर में रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए इवेंट रखा गया. शाहरुख ने अपनी बात गुजराती में शुरू की. आगे कहा,
अगर गुजराती में कुछ गलत हुआ तो इन सब की गलती है. मुझे इन्होंने सिखाया है. अगर सही बोलूं तो वो मेरी बुद्धिमता है.
शाहरुख आगे गुजराती में कहते हैं कि उन्हें जामनगर के लोग बहुत अच्छे लगे. उसके बाद वो उनका हाल-चाल पूछते हैं. कहते हैं कि आप सभी लोग सुंदर लग रहे हैं, लेकिन मैं शाहरुख हूं तो मुझे महिलायें ज़्यादा सुंदर लग रही हैं. बेसिकली लोग लिख रहे हैं कि शाहरुख पूरे तमिल-तेलुगु भाषा वाले विवाद पर चुटकी ले रहे हैं. हुआ ये था कि शाहरुख, आमिर और सलमान स्टेज पर थे. ‘नाटु नाटु’ का हिंदी वर्ज़न बज रहा था. शाहरुख ने ‘नाटु नाटु’ का हुक स्टेप सिखाने के लिए राम चरण को स्टेज पर बुलाया. शाहरुख ने राम चरण के इंट्रोडक्शन में कुछ तमिल-तेलुगु शब्दों का इस्तेमाल किया. इसमें भेंडी, इडली, वडा जैसे शब्द शामिल थे. इस इंट्रोडक्शन के बाद राम चरण स्टेज पर आए. सबको अपने गाने का स्टेप सिखाया.
राम चरण को बेअदबी से बुलाने वाला शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इसके जवाब में शाहरुख खान के फैन्स उनकी फिल्म ‘वन टु का फोर’ का एक क्लिप ढूंढ लाए. उनके बचाव में कहा गया कि शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म का डायलॉग बोलकर राम चरण को स्टेज पर बुलाया था. मगर मसला ये है कि फिल्म का वो डायलॉग साउथ इंडिया से आने वाले लोगों के लिए बेहद अपमानजनक था. ‘वन टु का फोर’ 2001 में रिलीज़ हुई थी. उस समय की हिंदी फिल्मों में रेसिस्ट जोक का इस्तेमाल बिना किसी परवाह के किया जाता था. उस डायलॉग पर लोगों ने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. मगर 2024 में उसी प्रॉब्लमैटिक डायलॉग को इतने बड़े मंच से दोहराना शाहरुख के स्तर की गलती थी. वो गलती तब और बड़ी हो जाती है, जब उस डायलॉग का इस्तेमाल किसी सुपरस्टार को स्टेज पर आमंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाए.
शाहरुख या उनकी टीम ने सीधे तौर पर इस कंट्रोवर्सी पर कोई कमेंट नहीं किया. बस उनके गुजराती वाले वीडियो को फैन पेजेस जवाब की तरह चला रहे हैं.

.webp?width=60)

