The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Says- I Had No Money to Build a Film Set, Yet Twitter Called Me the World Second Richest Actor

"फिल्म का सेट लगाने के पैसे नहीं थे और ट्विटर पर मुझे दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर बता दिया"

शाहरुख खान ने कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर' का सेट लगाना था और उनके पास पैसे नहीं थे.

Advertisement
shah rukh khan,
2025 में हुरून की लिस्ट में शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर रैंक किए गए हैं.
pic
शुभांजल
12 नवंबर 2025 (Updated: 12 नवंबर 2025, 07:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 हज़ार 490 करोड़ की संपत्ति के साथ Shah Rukh Khan इस वक्त दुनिया के Richest Actor हैं. वो कई सालों से दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं. मगर शाहरुख का मानना है कि इससे उनकी लाइफ़ पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. इससे उलट एक मौका तो ऐसा आया, जब दुनिया उन्हें सबसे अमीर एक्टर्स में एक बता रही थी. जबकि उनके पास Happy New Year का सेट लगाने तक के पैसे नहीं थे.

साल 2014 में वेल्थ X ने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की एक लिस्ट निकाली थी. एक्टर-कॉमेडियन जेरी साइनफील्ड 820 मिलियन डॉलर के साथ इस सूची में टॉप पर थे. मौजूदा दौर में ये संपत्ति लगभग 7264 करोड़ रुपये के बराबर है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान थे. वो इस लिस्ट के टॉप 10 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय एक्टर थे. तब उनकी संपत्ति 600 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. आज के समय में इसकी वैल्यू 5316 करोड़ के बराबर है.

दुनियाभर के न्यूज चैनल्स और अखबारों ने इसे हेडलाइन बनाया. जबकि असलियत इससे बिल्कुल उलट थी. ये बात शाहरुख खान ने खुद इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' बताई थी. उनके उस इंटरव्यू की क्लिप इन दिनों इंटरनेट पर भयंकर वायरल है. 

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की इस लिस्ट पर चुटकी लेते हुए शाहरुख कहते हैं,

"हम हैप्पी न्यू ईयर बना रहे थे और क्लाइमैक्स का सेट लगा रहे थे. मुंबई में खार डांडा नाम की एक जगह है. मैं गाड़ी में वहां जा रहा था. तभी मेरे प्रोड्यूसर करीम का फोन आया कि शाहरुख, सेट लगाने के पैसे नहीं हैं. तो मैंने कहा कि पता करो कहीं शादी-वादी हो रही हो तो, मैं जाकर नाच लेता हूं."

वो आगे जोड़ते हैं,

"वो बहुत बड़ा सेट था. पूरा दुबई का सेट लगाया था. तो उसने कहा कि कुछ करना पड़ेगा. 12 दिन के अंदर पेमेंट करनी है. पैसे नहीं हैं. तो मैंने कहा कि पता करो अगर कोई अवॉर्ड फंक्शन वगैरह हो, तो मैं डांस वगैरह करके कमा लेता हूं. तो सब होड़ में लग गए. जब हमारे पास पैसे नहीं थे, तब मैंने ट्विटर पर पढ़ा- ‘शाहरुख दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर बन गए’. तो मैंने कहा कि लानत है यार इसके ऊपर. यहां सेट लगाने के पैसे नहीं हैं और इंटरव्यू में ये आ रहा है."

खैर, उस वक्त भले शाहरुख अमीर एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे हों, 2025 में हुरून की लिस्ट ने उन्हें दुनिया का सबसे अमीर एक्टर माना है. उनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर्स यानी 12,480 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस सूची में उन्होंने टेलर स्विफ्ट, आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और टॉम क्रूज़ जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement

Advertisement

()