The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Salman Khan Aamir Khan to speak at Joy Forum 2025 Saudi Arabia

शाहरुख-सलमान-आमिर एक साथ! ऐसी खबर कि ज़मीन सरक जाएगी

शाहरुख, सलमान और आमिर पहले भी कई मौकों पर साथ आने वाले थे. लेकिन तब बात नहीं बन पाई.

Advertisement
shah rukh khan, aamir khan, salman khan, joy forum 2025
ये तीनों अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए हैं.
pic
यमन
11 अक्तूबर 2025 (Published: 08:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan. Salman Khan और Aamir Khan. हिन्दी सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स. करीब तीन दशक से इनके नाम और काम का बोलबाला है. फैन्स की ये तमन्ना रही कि तीनों को एक साथ किसी फिल्म में देख लें. बहुत समीकरण लगाए गए लेकिन फिर भी तीनों साथ में नहीं आ सके. लेकिन अब खबर आई है कि शाहरुख, सलमान और आमिर एक साथ स्टेज शेयर करने वाले हैं, और ऐसा किसी फिल्म के लिए नहीं होने वाला.

दरअसल सऊदी अरब में Joy Forum नाम का एक इवेंट आयोजित किया जाता है. ‘जॉय फोरम 2025’ के लिए शाहरुख, आमिर और सलमान वहां पहुंचेंगे. ये इवेंट 16 और 17 अक्टूबर को रियाद में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एक पैनल डिस्कशन के लिए शाहरुख, सलमान और आमिर स्टेज पर होंगे. उनका सेशन 17 अक्टूबर के लिए प्लान किया गया है. सऊदी अरब के सरकारी अधिकारी तुर्की अल शेख ने खुद ये घोषणा की है. उन्होंने अपने X पर लिखा,

सिनेमा के लैजेंड्स एक जगह होंगे. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान 17 अक्टूबर को जॉय फोरम 2025 के स्पेशल पैनल के लिए साथ आ रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले सिर्फ आमिर खान से जुड़ी खबर आई थी. बताया गया कि आमिर ‘जॉय फोरम 2025’ में शरीक होंगे. लेकिन फिर अपडेट आया कि आमिर यहां अकेले नहीं पहुंचेंगे. उनके साथ स्टेज पर शाहरुख और सलमान खान भी नज़र आएंगे. शाहरुख इससे पहले साल 2019 में भी ‘जॉय फोरम’ आए थे. बाकी इस साल के इवेंट में मिस्टर बीस्ट, डैना व्हाइट और पीयर्स मॉर्गन जैसे नाम भी शिरकत करेंगे.

दूसरी ओर सलमान, शाहरुख और आमिर की बात करें तो सितंबर 2025 में भी इन तीनों से जुड़ी खबर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि ये तीनों आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नज़र आएंगे. तीनों इस सीरीज़ में भले ही नज़र आए, लेकिन उनका साथ में कोई सीन नहीं था. बॉलीवुड की दुनिया पर बनी इस सीरीज़ में इन तीनों एक्टर्स ने अपने ही रोल किए थे. इनके वर्कफ्रन्ट को देखें तो शाहरुख फिलहाल ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के साथ सुहाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ का शूट कर रहे हैं. 2025 के अंत तक उस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. इनके अलावा आमिर, राजकुमार हीरानी के साथ दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.            

वीडियो: सिद्धार्थ आनंद के पोस्ट से बढ़ा रोमांच, शाहरुख की 'किंग' में बाज़ीगर ट्रिब्यूट, सुहाना का एक्शन और ग्रैंड वेडिंग.

Advertisement

Advertisement

()