The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Rajkumar Hirani film might not be happening, and reason in Dunki underperformance

शाहरुख के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे राजकुमार हिरानी! वजह 'डंकी' है

खबर चल रही थी कि Rajkumar Hirani, Shah Rukh Khan और Samantha Prabhu को लेकर एक देशभक्ति वाली फिल्म बनाएंगे.

Advertisement
shah rukh khan rajkumar hirani film dunki
अभी के लिए 'किंग' ही शाहरुख का कंफर्म्ड प्रोजेक्ट है.
pic
यमन
24 जून 2024 (Updated: 24 जून 2024, 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि Rajkumar Hirani फिर से Shah Rukh Khan के साथ काम करने वाले हैं. शाहरुख के फैन पेजेस ने खबर चलाई कि ये एक देशभक्ति वाली एक्शन फिल्म होगी. शाहरुख के साथ लीड में Samantha Prabhu भी नज़र आएंगी. कहा जाने लगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दिया जाएगा. ये तमाम खबरें कोरी अफवाह के अलावा कुछ नहीं हैं. शाहरुख और हिरानी ने Dunki में पहली बार साथ काम किया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद हिरानी, शाहरुख के साथ फिल्म नहीं बनाने वाले और इसकी वजह सिर्फ ‘डंकी’ ही है. 

Peeping Moon से जुड़े राहुल राउत ने बताया कि शाहरुख, समांथा और हिरानी वाली फिल्म की खबर पूरी तरह से अफवाह है. उनके मुताबिक ‘डंकी’ की कमज़ोर कमाई के बाद से राजकुमार हिरानी आगे वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर सोच-विचार वाले मोड में हैं. ऐसे में अभी के लिए वो शाहरुख के साथ काम नहीं करने वाले. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'डंकी' ने इंडिया में करीब 212 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' जैसी पिछली रिलीज़ेस से काफी पीछे रह गई थी. शाहरुख ने बाद में कहा कि कुछ फिल्में आप बॉक्स ऑफिस के लिए करते हो, और कुछ ऐसी फिल्में करते हो जिन्हें याद रखा जाएगा. 'डंकी' दूसरी कैटेगरी वाली फिल्म थी. बाकी पिंकविला के एक पुराने इंटरव्यू में हिरानी से पूछा गया था कि क्या वो ‘डंकी’ के बाद फिर से शाहरुख के साथ काम करना चाहेंगे. उनका कहना था,        

मैं उनके साथ दोबारा ज़रूर काम करना चाहूंगा. जब आपको किसी के साथ काम कर के इतनी खुशी मिले, तो आप फिर उस इंसान के साथ काम करना चाहोगे.

शाहरुख के कंफर्म हुए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उस लिस्ट में अभी सिर्फ एक ही नाम शामिल है – ‘किंग’. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर अनुमान का विमान तेज़ उड़ रहा था. ऐसे में शाहरुख ने एक वीडियो में चुपचाप इस फिल्म को अनाउंस कर दिया. ‘असोका’ के डायरेक्टर संतोष सिवान को बधाई देने वाले वीडियो में शाहरुख के बगल में एक स्क्रिप्ट रखी थी. उसका टाइटल ‘किंग’ था. 

‘किंग’ के ज़रिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ किसी फिल्म में काम करेंगे. पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लीड में सुहाना होंगी और शाहरुख एक्स्टेंडेड कैमियो करेंगे. मगर बाद में कहानी की कायापलट की गई. अब शाहरुख लीड में हैं. ‘किंग’ में वो एक गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे और सुहाना के गुरु बनेंगे. ‘पठान’ और ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक्शन की ज़िम्मेदारी ली है. एक्शन के लिए विदेशी स्टंट आर्टिस्ट्स की टीम को बुलाया गया. शाहरुख का बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये होगा. जुलाई 2024 से शाहरुख शूटिंग शुरू करेंगे और 2025 में फिल्म को रिलीज़ करने का प्लान है.                  
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan की Dunki ने नेटफ्लिक्स पर कितने रिकॉर्ड्स तोड़े?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()