The Lallantop
Advertisement

धनुष की धाकड़ फिल्म का रीमेक बनाएंगे शाहरुख खान?

शाहरुख और वेट्रीमारन की एक फोटो वायरल हो रही है. उसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
asuran, shah rukh khan, dhanush, vetrimaaran,
'असुरन' के लिए धनुष को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
pic
शुभांजल
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल अवॉर्ड फिल्ममेकर Vetrimaaran ने 2019 में Asuran नाम की एक जबरदस्त फिल्म बनाई थी. तमिल भाषा में बनी इस फिल्म में Dhanush लीड रोल में थे. हाल ही में वेट्रीमारन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें वो Shah Rukh Khan के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर देखते ही लोगों ने अनुमान लगाया कि शाहरुख 'असुरन' के हिन्दी रीमेक में दिखने वाले हैं. पर इस बात में कितनी सच्चाई है, अब वो बताते हैं.

शाहरुख और वेट्रीमारन की ये फोटो मुंबई की बताई जा रही है. ये देखते ही लोगों ने अनुमान लगाया कि हो-न-हो दोनों 'असुरन' के रीमेक के लिए ही जुटे हैं. पिछले 24 घंटों में लोग ये फोटो रीशेयर कर इस कोलैब को काफी हाइप भी करने लगे. मगर सच्चाई कुछ और है. दरअसल ये फोटो हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि 2019 की है. तब 'असुरन' फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख और वेट्रीमारन की मुलाकात हुई थी. हालांकि उस वक्त भी ये मीटिंग किसी फिल्म के लिए नहीं हुई थी.

2019 में तमिल मैगजीन विकटन को दिए गए इंटरव्यू में खुद वेट्रीमारन ने कहा था,

"ये एक कर्टसी कॉल थी, जो करीब दो घंटे तक चली. हमने कई बातों पर चर्चा की, जिसमें 'असुरन' भी शामिल थी. लेकिन हमने 'असुरन' के रीमेक को लेकर कुछ भी बात नहीं की."

'असुरन' तमिल भाषा में बनी एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. ये पूमानी द्वारा लिखे गए नॉवेल 'वेक्कई' पर बेस्ड थी. फिल्म में धनुष के अलावा मंजु वेरियर, प्रकाश राज, आदुकालम नरेन और पशुपति भी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. इसे 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी स्क्रीन किया गया था. हालांकि 'असुरन' का अबतक हिन्दी वर्जन भले न बना हो. मगर 2021 में 'नारप्पा' के नाम से तेलुगु वर्जन जरूर बन चुका है.

बाकी जहां तक शाहरुख की बात है तो वो इस वक्त ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, राघव जुयाल और अनिल कपूर जैसी भारी-भरकम स्टारकास्ट भी शामिल है. ये एक मेगाबजट एक्शन फिल्म होगी जिसे शाहरुख और सिद्धार्थ, दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स 2026 में गांधी जयंती के मौके पर इस मूवी को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

वीडियो: शाहरुख का लुक हुआ लीक, लोग इस गैंगस्टर से जोड़ने लगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement