'किंग' के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म राम चरण स्टारर 'पेड्डी' के भरोसे है?
'पुष्पा' बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स और शाहरुख खान के बीच एक फिल्म को लेकर मीटिंग हो चुकी है.
.webp?width=210)
Shah Rukh Khan की King को लेकर बाज़ार बेशक गर्म है. मगर इसके बाद वो किस फिल्म पर काम करेंगे, ये तय नहीं है. देशभर की इंडस्ट्री से उन्हें फिल्में ऑफर हो रखी हैं. अब गेंद शाहरुख के पाले में है. मगर रिपोर्ट्स हैं कि वो एक बार फिर साउथ का रुख करने वाले हैं. इससे पहले शाहरुख ने Jawan की थी, जिसे Atlee ने डायरेक्ट किया था. अब चर्चा है कि शाहरुख Peddi के डायरेक्टर Buchi Babu Sana के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. मगर इसके लिए Ram Charan की फिल्म को एक बड़ा टार्गेट पूरा करना होगा.

बुची बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के न्यू एज डायरेक्टर हैं. उनकी पहली ही मूवी 'उप्पेना' को बेस्ट तेलुगु फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. राम चरण स्टारर 'पेद्दी' बतौर डायरेक्टर उनकी दूसरी फिल्म है. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी के बाद वो शाहरुख के साथ फिल्म बना सकते हैं. ये फिल्म 'पुष्पा' बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर सकती है.
इससे पहले सिनेकॉर्न डॉट कॉम ने भी जून 2025 में एक रिपोर्ट छापी थी. इसमें बताया गया था कि शाहरुख और मैत्री के बीच मीटिंग्स हो चुकी हैं. ये एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसे 'पुष्पा' वाले सुकुमार डायरेक्ट करेंगे. दावा ये भी किया गया कि शाहरुख ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. मगर ताजा अपडेट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि शाहरुख सुकुमार नहीं, बल्कि बुची बाबू की फिल्म में दिलचस्पी ले रहे हैं. बुची को ग्राउंडेड कहानियों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. वो शाहरुख खान को लेकर किसी प्रयोग के मूड में नहीं हैं. वो अपने फ्लेवर का ही सिनेमा बनाएंगे. देखना ये होगा कि उनकी बनाई दुनिया में शाहरुख कैसे फिट होते हैं.
इन सबके अलावा भी इस फिल्म के सामने एक बड़ा चैलेंज है. चूंकि बुची बाबू साना की अबतक एक ही फिल्म रिलीज़ हुई है, इसलिए 'पेद्दी' उनके लिए लिटमस टेस्ट है. अगर ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करती है, तभी शाहरुख के साथ फिल्म की बात आगे बढ़ेगी. अगर ‘पेद्दी’ नहीं चली, तो शाहरुख और बुची का कोलैबरेशन मुश्किल होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो ‘पेद्दी’ की सक्सेस से ये तय होगा कि शाहरुख बुची बाबू की फिल्म करेंगे या नहीं.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान के साथ अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनाई? अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू में बताया


