The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान के नए घर का किराया सुन माथा चकरा जाएगा!

शाहरुख ने अपने स्टाफ के लिए डेढ़ लाख रुपये का घर रेंट पर लिया है.

Advertisement
shah rukh khan, mannat, gauri khan, suhana khan, aaryan khan,
शाहरुख, प्रोड्यूसर वासु भगनानी के घर में रह रहे हैं.
pic
शुभांजल
11 जून 2025 (Published: 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने एक बार कहा था कि उनका घर Mannat, राष्ट्रपति भवन के बाद देश का सबसे दूसरा सबसे पॉपुलर अड्रेस है. हर दिन मुंबई आने वाले हजारों लोग उनके इस घर के बाहर फोटो खिंचवाते हैं. मगर पिछले कुछ समय से उन्होंने अपना पता बदल लिया है. दरअसल बैंडस्टेंड में बने शाहरुख के इस 200 करोड़ी बंगले मन्नत में आजकल रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसलिए शाहरुख अपने परिवार के साथ एक दूसरी जगह रेंट पर रह रहे हैं. मगर इसके लिए वो जो रेंट दे रहे हैं, उसे सुनकर हर किसी की आंखें चौंधिया जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख इस दो मंजिला घर के लिए करीब 24 लाख रुपये प्रति महीना रेंट दे रहे हैं.

शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में न्यूज 18 से बात की. मन्नत को रीडिजाइन करने का जिम्मा भी उनके ही पास है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने घर से जुड़ी डिटेल्स भी साझा की. उन्होंने बताया कि मन्नत में फिलहाल एक साल तक काम चलता ही रहेगा. संभावना है कि 2026 तक इसका काम पूरा भी हो जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल शाहरुख और वो अपने बच्चों के साथ एक रेंटेड घर में रह रहे हैं. ये डुप्लेक्स बांद्रा के पूजा कासा प्रॉपर्टी में है. इस प्रॉपर्टी के ओनर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख ने एक नहीं, बल्कि दो घर रेंट पर लिए हैं. इस तीन साल के एग्रीमेंट के लिए वो 8.67 करोड़ रुपये दे रहे हैं. इससे उनका मंथली रेंट करीब 24 लाख रुपये बताया जा रहा है. 

शाहरुख के अलावा उनके घर में काम करने वाले स्टाफ भी दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके लिए खार की पंकज सोसाइटी में एक फ्लैट रेंट पर लिया गया है. इसके लिए हर महीने 1.35 लाख का रेंट चुकाया जाएगा. ये घर शाहरुख के नए ठिकाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है. ये फ्लैट संजय किशोर रमानी का है. इसके लिए उन्हें 4.05 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दी गई है. ये एग्रीमेंट भी तीन साल का ही है, जहां हर साल रेंट में 5% की बढ़ोतरी होगी.

जहां तक मन्नत की बात है, इसके रेनोवेशन के काम ने शाहरुख और उनके परिवार को परेशानी में भी डाला है. बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में एक प्ली फाइल की है. इसके अनुसार शाहरुख और महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) ने मन्नत की मरम्मत के लिए जरूरी परमिशन नहीं ली. दरअसल मन्नत समुद्र के पास है. इसलिए इस इलाके में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन के लिए CRZ यानी Coastal Regulation Zone की मंजूरी लेनी होती है. साथ ही मन्नत एक ग्रेड 3 हेरिटेज बिल्डिंग भी है. मतलब ये एक ऐतिहासिक और बेहद खास इमारत है. ऐसे में इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले सरकार से परमिशन लेना जरूरी है. बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने इस 6 मंजिला बंगले में दो और फ्लोर जोड़ना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने नियम के विरुद्ध इसके बाहर 1BHK फ्लैट्स को भी सिंगल फैमिली रेज़िडेंस में बदल दिया है.

वीडियो: 95 दिनों से Mannat के बाहर इंतजार कर रहे फैन को Shahrukh Khan ने क्या गिफ्ट दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement