शाहरुख की 'किंग' फिर से पोस्टपोन हुई! इस वजह से 2025 में नहीं होगी रिलीज़
Shah Rukh Khan और Suhana Khan की King की शूटिंग पहले अक्टूबर या नवंबर 2024 में शुरू होने वाली थी. लेकिन अब ये जनवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी.
साल 2024 में Shah Rukh Khan की कोई फिल्म नहीं आने वाली. ये न्यूज़ नहीं है. ना ही ये न्यूज़ है कि 2025 में भी शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आने वाली है. लंबे समय से खबर आती रही हैं कि ‘किंग’ के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पहले बताया गया कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज़ पर काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने विदेशी स्टंट टीम को बुलाया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे थे कि 2024 के अक्टूबर या नवंबर में ‘किंग’ फ्लोर पर चली जाएगी, और फिर मेकर्स इसे 2025 के अंत तक रिलीज़ कर देंगे. लेकिन अब ‘किंग’ की शूटिंग डेट को खिसका दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के अनुसार ‘किंग’ की शूटिंग जनवरी 2025 से यूरोप में शुरू होगी. इसके पीछे की वजह बताई गई:
‘किंग’ को बड़े परदे के लिए धुआंधार फिल्म बनाने में शाहरुख कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वो सुजॉय और सिद्धार्थ के साथ मिलकर स्क्रिप्ट और एक्शन सीक्वेंसेज़ पर काम कर रहे हैं. ‘किंग’ के ज़रिए शाहरुख करीब तीन साल बाद बड़े परदे पर वापसी करेंगे, इसलिए उनके कमबैक को स्पेशल बनाया जा रहा है. मेकर्स यूरोप के खास मौसम में फिल्म को शूट करना चाहते हैं. इसी वजह से वो जनवरी से फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे.
मेकर्स ने ये कंफर्म नहीं किया लेकिन अभिषेक बच्चन का नाम भी ‘किंग’ से लगातार जुड़ता रहा है. बताया गया कि वो फिल्म के मुख्य विलन होंगे. खुद अमिताभ बच्चन ने ऐसे एक ट्वीट पर रिप्लाय किया था. उसे आधिकारिक पुष्टि के तौर पर ही देखा जाने लगा. खैर नई रिपोर्ट में बताया गया,
शाहरुख ‘किंग’ में मेल लीड हैं और सुहाना उनकी शिष्या बनी हैं. ये दोनों मिलकर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिषेक बच्चन से भिड़ेंगे. शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद कोशिश कर रहे हैं कि साल 2026 के बीच में ‘किंग’ को रिलीज़ किया जाए.
शाहरुख सिर्फ ‘किंग’ पर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं. वो उसके साथ कई सारी स्क्रिप्ट भी सुन रहे हैं. उनमें से एक है ‘पठान 2’. इसे आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट करने वाले हैं. सब कुछ सही रहा तो ‘किंग’ का एडिट 2025 तक लॉक हो जाएगा. उसके बाद शाहरुख ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. हालांकि इस पर मेकर्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है. YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली दो फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ हैं. ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी होंगे, वहीं ‘अल्फा’ को आलिया भट्ट, शरवरी और बॉबी देओल लीड करेंगे.
वीडियो: शाहरुख के बेटे आर्यन खान को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए डायरेक्टर्स की भीड़ लगी है