क्या 'सिकंदर' में सलमान खान नेगेटिव और एरोगेंट रोल करने वाले हैं?
Salman Khan की Sikandar, Shah Rukh Khan की King और Aamir Khan की अगली दो फिल्मों पर बड़े अपडेट आए हैं.
Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan अपने करियर की तीन बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इन तीनों स्टार्स से जुड़े बड़े अपडेट आए हैं. सलमान A R Murugadoss के साथ अपनी कमबैक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका टाइटल Sikandar है. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून को एक हवाई एक्शन सीक्वेंस के साथ सलमान ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यहां सलमान अपनी टिपिकल गुड बॉय वाली छवि में नज़र नहीं आएंगे. बल्कि उनका किरदार गुस्सैल, बिगड़ैल किस्म का आदमी होगी. रिपोर्ट में उनके किरदार को लेकर बताया गया,
ये एक ऐसा हीरोइक किरदार है जो अपनी एरोगेंस को अच्छे से इस्तेमाल कर पाता है. वो सही मायने में एक सिकंदर है, राजाओं के परिवार से आता है और उसके बर्ताव में गुस्से और एरोगेंस की झलक है. सलमान ने आखिरी बार इस किस्म की बैड बॉय इमेज ‘सुल्तान’ में एक्सप्लोर की थी, और अब ‘सिकंदर’ में उनका वो अवतार देखने को मिलेगा जो ऑडियंस को बहुत पसंद है.
‘सिकंदर’ में सलमान को स्ट्रॉन्ग इमोशन दिखाने का मौका मिलेगा. बाकी शाहरुख की बात करें तो वो ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वो सुहाना के थिएट्रिकल डेब्यू को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. रिपोर्ट में बताया गया,
‘किंग’ एक बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, और शाहरुख कुछ बेहतरीन एक्शन सीन्स में नज़र आएंगे. शाहरुख इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि ये सुहाना के लॉन्च के लिए बिल्कुल सही फिल्म हो. टीम की पूरी कोशिश है कि अगस्त के अंत में किंग की शूटिंग शुरू कर दी जाए.
‘किंग’ को पहले सुहाना की फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. शाहरुख सिर्फ एक्स्टेंडेड कैमियो करने वाले थे. बाद में कहानी में बदलाव किए गए. अब शाहरुख केंद्र में हैं और सुहाना पैरेलल लीड रोल में नज़र आएंगी. शाहरुख और सलमान के बाद आमिर की बारी. फिलहाल वो ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसके बाद वो दो कॉमेडी फिल्में कर सकते हैं. उनके बारे में बताया गया,
आमिर फिर से कॉमिक स्पेस में जाने के लिए इच्छुक हैं. वो दो स्क्रिप्ट्स पर विचार भी कर रहे हैं जहां ह्यूमर की बहुत गुंजाइश है. पहली राजकुमार संतोषी की एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है. राजकुमार आमिर के लिए ‘लाहौर: 1947’ भी बना रहे हैं. दूसरी ज़ोया अख्तर की एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है.
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज़ होगी. बाकी शाहरुख की ‘किंग’ और आमिर की ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. मुमकिन है कि ये दोनों फिल्में 2025 में ही सिनेमाघरों में उतरेंगी.
वीडियो: सलमान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया