The Lallantop
Advertisement

'किंग' से लीक हुए शाहरुख के लुक ने पूरी कहानी खोल दी!

शाहरुख का ये लुक एक कुख्यात गैंगस्टर से इंस्पायर्ड है. उसके बारे में बड़ा हिंट बाहर आया है.

Advertisement
Shahrukh khan viral look, shahrukh khan
'किंग' में शाहरुख खान एक असासिन का रोल करने वाले हैं.
pic
अंकिता जोशी
2 जून 2025 (Published: 06:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan अपनी फिल्म King में बिल्कुल अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं.  ये बात रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में भी ज़ाहिर हुई. Billy Hill नाम लिखी हुई वेस्ट, बाज़ुओं पर टैटू, ब्लैक सनग्लासेस, हल्की सी दाढ़ी और तगड़ा फिज़ीक. ‘किंग’ में शाहरुख का लुक कुछ ऐसा होगा. इन दिनों शाहरुख ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं.  सेट से दूर किसी होटल के बाहर शूट किए गए इस वीडियो में उनका ये यूनीक लुक नज़र आया. 

इधर शाहरुख का ये लुक रिवील हुआ और उधर कयासों के दौर शुरू हो गए. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ‘किंग’ में शाहरुख का कैरेक्टर गैंगस्टर बिली हिल से इंस्पायर्ड होगा. लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि कहानी में भी कुछ समानताएं हो सकती हैं. बताते चलें कि बिली हिल (विलियम चार्ल्स हिल) एक ब्रिटिश गैंगस्टर था जो 1920 से 1960 तक लंदन के ऑर्गनाइज़्ड क्राइम का कुख्यात नाम था. शाहरुख उसी के नाम की टीशर्ट पहने दिखे. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके इस नए अवतार के बारे में धड़ल्ले से पोस्ट कर रहे हैं. हैरानी जता रहे हैं. 

फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर यूज़र्स शाहरुख के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान हैं. उनके इस लुक को पसंद करते हुए एक फैन ने लिखा, 

भाई कह दो कि ये वीडियो 30 साल पुराना है भाई. 27 साल वाले SRK का है ये. 

shah rukh king look
शाहरुख के वायरल वीडियो पर आए कमेंट.  

खैर 'किंग' की बात करें तो शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष बनाने वाले थे, लेकिन अब सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ ने ही शाहरुख की ‘पठान’ भी बनाई थी. बाकी ‘किंग’ की बात करें तो ये बड़े बजट और हाई स्केल पर बन रही एक्शन फिल्म है. जिससे पहली बार सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. ये मल्टीस्टारर फिल्म है. सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जैकी श्रॉफ भी इसमें ज़रूरी किरदार निभाएंगे. ये मल्टी-विलन फिल्म होगी, जहां शाहरुख अलग-अलग कैरेक्टर्स से भिड़ते नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 01 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ किया जा सकता है. 

वीडियो: King मूवी के लिए Shahrukh Khan और Arshad Warsi के बीच क्या बात हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement