The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan King is 2026 Most Anticipated Film, beats Dhurandhar 2 Ramayana Spirit

शाहरुख की 'किंग' ने रिलीज़ से पहले ही 'धुरंधर 2' और 'रामायण' को पछाड़ा!

साल 2026 की 10 सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर 2' को आठवां पायदान मिला है.

Advertisement
prabhas, fauzi, ranveer singh, dhurandhar 2, thalapathy vijay, jana nayagan, shah rukh khan, king,
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' लिस्ट में 9वें नंबर पर है.
pic
शुभांजल
15 जनवरी 2026 (Published: 05:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2026 सिनेमा प्रेमियों से काफ़ी खर्चा करवाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल एक के बाद एक कई दमदार फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. इनमें Shah Rukh Khan, Salman Khan, Prabhas, Ranbir Kapoor, Shahid Kapoor, Akshay Kumar और Thalapathy Vijay जैसे एक्टर्स की फिल्में शामिल हैं. लगे हाथ फिल्मों को रेट करने वाली वेबसाइट IMDb ने देश की टॉप 10 मोस्ट एंटीसिपेटिड फिल्मों की लिस्ट जारी की है. यानी उन मूवीज़ की सूची, जिनका फैन्स को सबसे अधिक इंतज़ार है.

बता दें कि इस लिस्ट में केवल उन मूवीज़ को शामिल किया गया है, जिन्हें लोग IMDb पर सबसे ज़्यादा देख और खोज रहे हैं. हर महीने यूज़र्स किन फिल्मों के IMDb पेजों पर सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, ये लिस्ट उसी आधार पर तय की गई है. जानते हैं 2026 की सूची में टॉप 10 पर कौनसी मूवीज़ रही हैं.

# 1. किंग 
350 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख इसमें लीड रोल में हैं और इसी वजह से फिल्म को इतनी हाइप मिल रही है. उनके अलावा इस प्रोजेक्ट में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.

# 2. रामायण
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'रामायण' का पहला पार्ट दीपावली पर आएगा. फिल्म में रणबीर कपूर, यश और सनी देओल जैसे सुपरस्टार्स ने काम किया है. फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर्स एआर रहमान और हान्स ज़िमर ने तैयार किया है. फिल्म के दोनों पार्ट्स का ओवरऑल बजट 4000 हज़ार करोड़ रुपये का है.

# 3. जन नायगन
'जन नायगन' थलपति विजय के करियर की अंतिम फिल्म है. इसके बाद वो पॉलिटिक्स में चले जाएंगे. इस वजह से फिल्म को काफ़ी हाइप मिली है. वैसे ये मूवी 09 जनवरी को ही रिलीज़ होने वाली थी. मगर सेंसर बोर्ड के साथ हुए विवाद ने इसे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा दिया है. खबर लिखे जाने तक इसे रिलीज़ के लिए हरी झंडी नहीं मिली है.

# 4. स्पिरिट
'स्पिरिट' में संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास जैसे दमदार नाम साथ आए हैं. 'एनिमल' की सक्सेस के बाद वांगा फायरब्रांड बन चुके हैं. उनके डायरेक्शन में प्रभास का खूंखार अवतार देखने का ख्याल, फैन्स को अभी से एक्साइटेड कर रहा है.

# 5. टॉक्सिक
'टॉक्सिक' के टीज़र में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स से हर तरफ़ खूब हो-हल्ला मचा हुआ है. यश की फिल्म को काफ़ी हाइप मिल रही है. हालांकि इस हाइप की एक बड़ी वजह 'धुरंधर 2' से होने वाला क्लैश भी है. दोनों मूवीज़ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में टकराने वाली हैं.

# 6. बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं. फिर भी फैन्स को 'बैटल ऑफ गलवान' से उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 7. अल्फ़ा 
YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म होने के कारण 'अल्फ़ा' अक्सर चर्चा में आ जाती है. फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी और बॉबी देओल नज़र आने वाले हैं. इसे 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन अब खबर है कि मेकर्स इसे पोस्टपोन करने वाले हैं.  

# 8. धुरंधर 2
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' 2025 की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म रही. ऐसे में इसके सेकेंड पार्ट को लेकर फैन्स में काफ़ी एक्साइटमेंट है. हालांकि IMDb रैंकिंग में इसका इतने नीचे होना काफ़ी चौंकाने वाला है.

# 9. बॉर्डर 2
टी-सीरीज 'बॉर्डर 2' को देश की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बताकर प्रमोट कर रही है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नज़र आने वाले हैं. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 10. LIK: Love Insurance Kompany
तमिल मूवी 'लव इंश्योरेंस कंपनी' 2019 में ही अनाउंस हुई थी. तब से लगातार बजट और कास्टिंग के कारण ये टलती चली गई. अंत में 'ड्रैगन' फ़ेम प्रदीप रंगनाथन ने इसमें लीड रोल निभाया. हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं हुई है.

इन फिल्मों के अलावा IMDb ने रैंक 11 से 20 तक की सूची भी जारी की है. इसमें 11वें नंबर पर प्रभास की 'फौजी', 12वें पर नानी की 'दी पैराडाइस', 13वें पर राम चरण की 'पेड्डी', 14वें पर NTR-प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 15वें पर  संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' है. सूची में 16वें पायदान पर अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' है. 17वें पर राघव लॉरेंस की 'बेंज़', 18वें पर अनीत पड्डा की 'शक्ति शालिनी', 19वें पर मोहनलाल-मामूटी की 'पेट्रियट' और 20वें नंबर पर विशाल भारद्वाज-शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' है.

वीडियो: IMDb की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में किंग खान को जगह नहीं मिली?

Advertisement

Advertisement

()