The Lallantop
Advertisement

'किंग' की धुआंधार स्टारकास्ट - दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत...

'किंग' में रानी मुखर्जी, सुहाना की मां के रोल में नज़र आएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका एक्स्टेंडेड कैमियो होगा.

Advertisement
shah rukh khan, king, rani mukerji
शाहरुख और रानी ने आखिरी बार 'ज़ीरो' में साथ काम किया था.
pic
यमन
16 मई 2025 (Published: 06:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की ‘किंग’ से किस एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है, 'वॉर 2' का टीज़र कब आएगा, सिनेमा जगत की ऐसी ही ज़रूरी खबरें जानने के लिए पढ़ते जाइए-    

#1. चीन में रिलीज़ होगी ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’

बीते कुछ समय से अमेरिका और चीन में टैरिफ वॉर छिड़ी हुई थी. इसका संकट हॉलीवुड फिल्मों पर भी मंडरा रहा था. हालांकि अब अमेरिका और चीन ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. उसके बाद खबर आई है कि टॉम क्रूज़ की फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ चीन में रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म 30 मई को वहां के सिनेमाघरों में उतरेगी.

#2. 20 मई को आएगा ‘वॉर 2’ का टीज़र!

कहा जा रहा था कि जूनियर NTR के जन्मदिन यानी 20 मई को ‘वॉर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर या टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अब ऋतिक ने खुद एक तरह से इस खबर को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर जूनियर NTR को टैग कर के लिखा, “क्या आपको पता है कि 20 मई को क्या एक्सपेक्ट करना है? आपको कोई आइडिया नहीं कि उस दिन क्या होने वाला है”. बताया जा रहा है कि यहां ऋतिक ‘वॉर 2’ के टीज़र की बात कर रहे हैं.

#3. एटली के साथ फिल्म बनाएंगे ऋतिक रोशन?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल एटली और ऋतिक रोशन की मुलाकात हुई थी. ये ‘बेबी जॉन’ की रिलीज़ से पहले की बात है. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों किसी फिल्म पर साथ काम कर सकते हैं. मगर ऐसा नहीं होने वाला. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया, “ऋतिक रोशन और एटली ने साथ काम करने की इच्छा ज़रूर जताई थी. लेकिन उन्हें समझ आ गया कि भविष्य में ऐसा मुमकिन नहीं हो पाएगा. उस समय एटली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे थे, वहीं ऋतिक 'कृष 4' की तैयारी में जुटने वाले थे. 'कृष 4' और A22xA6 दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और इनमें काफी वक्त भी लगने वाला है. इसलिए अगले दो साल तक वो पूरी तरह इन्हीं प्रोजेक्ट्स में बिज़ी रहेंगे. इसके बावजूद दोनों ने तय किया है कि वो एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे और अगर सब कुछ सही रहा तो आगे साथ में काम ज़रूर करेंगे.”

#4. ‘रामायण’ में मंदोदरी का रोल करेगी काजल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में काजल अग्रवाल, मंदोदरी के रोल में नज़र आएंगी. पहले बताया जा रहा था कि ये रोल साक्षी तंवर कर रही हैं. लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने काजोल को ही लॉक किया था. उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

#5. शाहरुख खान की 'किंग' में होंगी रानी मुखर्जी

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से अब रानी मुखर्जी भी जुड़ गई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म में सुहाना खान के किरदार की मां का रोल करेंगी. फिल्म में उनका एक्सटेंडेड कैमियो होगा, जिसके लिए उन्हें 5 दिन की शूटिंग करनी है. बताया जा रहा है कि रानी के किरदार की वजह से फिल्म का इमोशनल पक्ष मजबूत होगा. साथ ही फिल्म की कहानी में उस किरदार की भूमिका बेहम अहम होगी.

हालिया अपडेट ये भी है कि जयदीप अहलावत का नाम भी फिल्म से जुड़ गया है. अभी तक शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और अभय वर्मा के नाम फाइनल हो चुके हैं. शाहरुख, अनिल और जैकी ने आखिरी बार 30 साल पहले आई फिल्म 'त्रिमूर्ति' में साथ काम किया था. उस फिल्म को मुकुल आनंद ने बनाया था, और अब 'किंग' को उनके भतीजे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं.  

#6. परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी!

बीते कई सालों से ‘हेरा फेरी 3’ फंसी हुई थी. उसके बाद खबर आती है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म से जुड़ गए हैं. तीनों एक्टर्स ने इस खबर को कंफर्म भी किया. बताया कि 2026 में फिल्म रिलीज़ हो जाएगी. मगर अब बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है. बताया जा रहा है कि उनके और मेकर्स के बीच क्रिएटिव मतभेद हो गए थे. उसके चलते परेश फिल्म से अलग हो गए. बॉलीवुड हंगामा ने परेश से इस खबर पर पुष्टि मांगी और उन्होंने बताया कि वो अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं.
 

वीडियो: मेट गाला की पावर रैंकिग रिलीज, शाहरुख ने यहां भी बाजी मारी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement