The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Jawan dialogue writer Sumit Arora to write Sunny Deol Border 2

शाहरुख की 'जवान' वाले सुमित अरोड़ा लिखेंगे सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म!

Sumit Arora ने Shah Rukh Khan और Rajkummar Rao के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों पर काम किया है.

Advertisement
Sunny Deol, Border 2, sumit arora, jawan, shah rukh khan
बताया जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' की शूटिंग साल 2024 के अंत में शुरू हो सकती है.
pic
शशांक
12 अगस्त 2024 (Published: 02:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Border 2 बन रही है. इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट भी आ रहे है. अब खबर आई है कि ‘बॉर्डर 2’ के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखने की ज़िम्मेदारी Sumit Arora को दी गई है. इससे पहले सुमित Shah Rukh Khan की Jawan, Rajkummar Rao की Stree और Kartik Aaryan की Chandu Champion जैसी बड़ी फिल्मों पर भी काम कर चुके हैं. रिपोर्ट में छपा कि मेकर्स जल्द ही पूरी कास्ट के साथ फिल्म अनाउंस करना चाहते हैं. 

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से ये खबर छापी है. वहां बताया गया, 

‘बॉर्डर 2’ का प्री-प्रोडक्शन जोरों-शोरों से चल रहा है. मेकर्स एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहते हैं जो ‘बॉर्डर’ की लैगेसी को बरकरार रखे. फिलहाल सुमित इसकी स्क्रिप्ट पूरी कर रहे हैं. फिल्म की टीम जल्द ही कास्ट को फाइनल करना चाहती है, क्योंकि वो इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस करना चाहते हैं.

हालांकि इस खबर पर मेकर्स या सुमित की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. द लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

बाकी बता दें कि 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के जुड़ने की खबरें भी आई थीं. लेकिन कुछ दिन पहले मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आयुष्मान ने ये फिल्म छोड़ दी है, क्योंकि वो फिल्म में अपनी पोज़िशन को लेकर श्योर नहीं थे. ‘बॉर्डर 2’ को एक बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म की तरह बनाया जाएगा. 

‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह माउंट करना चाहते हैं. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह बनाएंगे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ डायरेक्ट की थी. उसके अलावा वो ‘पंजाब 1984’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट’ जैसी पंजाबी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी, बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में इसे ही दिखाया जाएगा. खबर ये है कि फिल्म का शूट इस साल के अंत में शुरू होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

वीडियो: सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' आने वाली है

Advertisement

Advertisement

()