"शाहरुख खान जैसे लोग सुपरस्टार नहीं, वो पान मसाला बेचने वाले हैं"
बीते दिनों शाहरुख खान को गद्दार कहा गया था, अब उन्हें पान मसाला बेचने वाला करार दिया गया है.

भाजपा नेता Sangeet Som एक बार फिर Shah Rukh Khan के खिलाफ़ हमलावर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब चल रहे हैं. फिर भी शाहरुख वहां के खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट टीम Kolkata Knight Riders (KKR) में खरीदते रहे हैं. भाजपा नेता ने एक्टर को सुपरस्टार मानने से भी इन्कार कर दिया. उन्होंने शाहरुख को पान मसाला बेचने वाला बताया है.
कुछ दिन पहले संगीत सोम, शाहरुख पर अपनी बयानबाज़ी के लिए अचानक चर्चा में आए थे. ये वही नेता हैं, जिन्होंने एक्टर को 'गद्दार' कहा था. दरअसल, KKR ने IPL 2026 में बांग्लादेशी बोलर मुस्तफिज़ुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया था. इस बात पर संगीत ने शाहरुख को देशद्रोही बता दिया था. आज तक के साथ हुई एक हालिया बातचीत में उनसे इस बाबत सवाल किया गया था. इस पर संगीत ने फिर कहा,
"बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसे समय में शाहरुख खान की कंपनी ने वहां के खिलाड़ियों को खरीदकर देश की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने 26/11 के समय भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदा था. जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. इसलिए जो देश के खिलाफ़ काम करेगा, उसे हम गद्दार ही कहेंगे."
शाहरुख, विमल पान मसाला का ऐड करने पर काफ़ी विवादों में रहे हैं. उस ऐड का हवाला देते हुए संगीत आगे कहते हैं,
"शाहरुख खान जैसे लोग सुपरस्टार नहीं हैं. क्योंकि वो पैसे के लिए बिजनेस करते हैं. असली सुपरस्टार जनप्रतिनिधि (नेता) होते हैं, जो बिना पैसे के जनता की सेवा करते हैं. भारत की जनता ने ही शाहरुख को हीरो बनाया है, वरना वो पान मसाला बेचने वाले हैं."
संगीत सोम के बयान से शुरू हुए इस विवाद ने पिछले दिनों काफ़ी तूल पकड़ा था. इसके बाद ही BCCI के आदेश पर मुस्तफिज़ुर रहमान को KKR से बाहर कर दिया गया. मगर संगीत अब भी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने जनता की भावना को समझते हुए अपना फ़ैसला बदल लिया है. मगर शाहरुख ने अब भी देश से माफ़ी नहीं मांगी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वो एक्टर के मुस्लिम होने की वजह से इतने हमलावर नहीं हैं. संगीत के मुताबिक, यदि शाहरुख की जगह कोई ओमपाल-रामपाल भी होता, तब भी वो यही बात कहते.
वीडियो: शाहरुख खान को बीसीसीआई ने क्या आदेश दिया?

.webp?width=60)

