The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan is gentleman, Salman Khan is Bad Boy, says Arshad Warsi

शाहरुख खान जेन्टलमैन हैं, सलमान गुड लुकिंग बैड बॉय हैं - अरशद वारसी

अरशद ने शाहरुख के साथ 'कुछ मीठा हो जाए' और सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम किया है.

Advertisement
salman khan, shah rukh khan, arshad warsi,
अरशद वारसी इस वक्त शाहरुख खान की 'किंग' पर भी काम कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
29 दिसंबर 2025 (Published: 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arshad Warsi ने Shah Rukh Khan और Salman Khan जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. The Lallantop के प्रोग्राम Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट शरीक हुए अरशद ने इन  
दोनों एक्टर्स के काम करने के टेम्परामेंट पर अपनी राय रखी है. अपनी बातचीत में उन्होंने शाहरुख को जेन्टलमैन, वहीं सलमान को बैड बॉय बताया.

अरशद ने शाहरुख के साथ 'कुछ मीठा हो जाए' में काम किया था. दोनों फ़िलहाल सिद्धार्थ आनंद की 'किंग' में भी नज़र आने वाले हैं. शाहरुख की तारीफ़ करते हुए अरशद कहते हैं,

"शाहरुख अपने काम को बहुत अच्छे से जानते हैं. उनमें ओल्ड स्कूल थिएटर वाइब है. उन्हें अपनी सारी लाइन्स याद रहती हैं. वो बहुत विनम्र और मदद करने वाले इंसान हैं. वो काफ़ी अच्छे हैं. मैंने उन्हें कभी आवाज़ ऊंची करते नहीं देखा है. मुझे वो बहुत पसंद हैं. सुहाना और आर्यन की परवरिश भी बहुत अच्छी हुई है. दोनों बहुत अच्छे बच्चे हैं. मैंने किंग के लिए तुरंत हामी भर दी थी. शाहरुख खुद कहते हैं कि वो लास्ट ऑफ द स्टार्स हैं और मैं भी इस बात से पूरी तरह सहमत हूं. मैं उनका बड़ा फैन हूं. उनमें बहुत गरिमा है."

अरशद ने सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम किया था. सलमान का ज़िक्र होने पर वो कहते हैं,

"सलमान बैड बॉय हैं. वो एक तरह से गुड लुकिंग बैड बॉय हैं. शाहरुख एक जेन्टलमैन हैं और थोड़े सेटल्ड भी. दोनों में कुछ भी गलत नहीं है. सलमान निजी ज़िंदगी में अलग हैं. आप पब्लिक में उनका ऑरा देखते हैं. लेकिन निजी ज़िंदगी में वो एक अलग इंसान हैं. वो बहुत मज़ाक करते हैं, मज़े करते हैं. उनका पूरा परिवार ही बहुत फ़नी है. उनका सबका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है. ऐसा लगता है जैसे सब ज़िंदगी में मज़े करने के लिए ही आए हों."

अरशद हाल ही में आर्यन खान की वेबसीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नज़र आए थे. इस सीरीज में शाहरुख और सलमान का कैमियो भी था. हालांकि तीनों ने एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की थी. 

वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()