शाहरुख और अक्षय कुमार गले मिले, इंटरनेट बोला - "इनको एक फिल्म में लाओ"
अक्षय कुमार और शाहरुख खान के फैन्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के स्टार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

बीती 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में Filmfare Award ऑर्गनाइज़ किए गए. Shah Rukh Khan इस बार फिल्मफेयर के होस्ट थे. ये अवॉर्ड फंक्शन शाम से शुरू होकर देर रात तक चलते हैं. रात से ही सोशल मीडिया पर वीडियोज़ आने लगे थे. लक्ष्य ने बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड जीता. शाहरुख ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया. उसका वीडियो शेयर कर किसी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का रेफ्रेन्स चिपका दिया. किसी ने अभिषेक बच्चन का वीडियो शेयर किया जहां वो अपने पिता अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट दे रहे थे. इन सभी वीडियोज़ और फोटोज़ के बीच एक फोटो भयंकर वायरल हुई. लोग ने उस पर खूब प्यार लुटाया. ये फोटो थी शाहरुख खान और अक्षय कुमार की. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ था. दोनों एक्टरस के फैन्स ने इस फोटो को धड़ल्ले से शेयर किया.
दरअसल सोशल मीडिया पर शाहरुख और अक्षय कुमार के फैन्स भिड़े पड़े रहते हैं. एक दूसरे के स्टार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दूसरे एक्टर को नीचा दिखाते हैं. ऐसे में जब दोनों की गले मिलती हुई फोटो वायरल हुई तो फैन्स एक ही डिमांड करने लगे, कि इन दोनों को साथ में लेकर कोई फिल्म बनाओ. एक यूज़र ने लिखा,
कल्पना कीजिए कि ये दोनों एक फिल्म में हों जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करें.
किसी ने लिखा कि दोनों के बीच भले ही मतभेद रहे हों, लेकिन वो जब भी आपस में मिलते हैं तो दिल खोलकर मिलते हैं. वहीं उनके फैन्स बस एक-दूसरे को बेइज़्ज़त करने में लगे रहते हैं. फैन्स भले ही ये मांग कर रहे हों कि शाहरुख और अक्षय को कोई फिल्म साथ में करनी चाहिए, मगर ऐसा अगले कुछ सालों में मुमकिन नहीं हो सकेगा. उसकी वजह है कि अक्षय फिलहाल प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. उसके बाद वो ‘वेलकम 3’ का बचा हुआ शूट पूरा करेंगे और ‘हेरा फेरी 3’ शुरू करेंगे. वहीं दूसरी ओर शाहरुख का पूरा ध्यान ‘किंग’ पर है. वो इसे बड़े स्केल पर बना रहे हैं. ‘किंग’ में पहली बार शाहरुख और सुहाना खान एक साथ नज़र आएंगे.
पहले ‘किंग’ को सुजॉय घोष बनाने वाले थे. तब इसका स्केल इतना बड़ा नहीं था. बाद में कहानी में बदलाव किए गए. सुजॉय की जगह सिद्धार्थ आनंद को लाया गया. कास्ट बड़ी हुई. दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स के नाम जुड़े. बाकी अक्षय और शाहरुख की बात करें तो दोनों ने ‘दिल तो पागल है’ में साथ काम किया है. उसके बाद अक्षय ने ‘ओम शांति ओम’ में और शाहरुख ने ‘हे बेबी’ में कैमियो किया था. ये दोनों आगे कब साथ में काम करने वाले हैं, इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.
वीडियो: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली LLB 3' ने पहले दिन कितना कमाया?