'किंग' के सेट पर चोटिल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए पहुंचे यूएस, रुकी शूटिंग!
शाहरुख खान को एक महीने आराम करने की सलाह मिली है. इसी वजह से 'किंग' की शूटिंग महीने भर के लिए रोक दी गई है.
.webp?width=210)
Shah Rukh Khan इन दिनों King की शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स है कि फिल्म के लिए एक एक्शन सीन शूट करते-करते वो चोटिल हो गए हैं. जिसकी वजह से फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख गैंगस्टर के रोल में दिखने वाले हैं. जिसके लिए उनके एक्शन सीन्स को भी उसी हिसाब से लिखे गए हैं. बताया जा रहा है कि चोटिल होने के बाद शाहरुख को फौरन यूएस ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को मसल इंजरी हुई है. सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''चोट की बाकी डीटेल्स को फिलहाल गोपनीय रखा गया है. मगर शाहरुख को उनकी पूरी टीम मेडिकल इमरजेंसी के लिए यूएस लेकर गई है. जहां उनका इलाज चल रहा है. ये कोई बहुत सीरियस चोट नहीं है. मगर उन्हें मांसपेशियों में चोट लग गई है. शाहरुख को इससे पहले भी फिल्मों में अक्सर स्टंट करते हुए मसल इंजरी हुई है.''
सोर्स ने ये भी बताया कि शाहरुख की सर्जरी हुई है. जिसके बाद उन्हें करीब एक महीने का ब्रेक लेने के लिए कहा गया है. सोर्स ने बताया,
'' 'किंग' का अगला शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर में होगा, क्योंकि शाहरुख को एक महीने का रेस्ट करना है. उन्हें रिकवर होने में महीने भर लग जाएंगी. पूरी तरह से सही होने के बाद वो 'किंग' के सेट पर वापिस जाएंगे.''
रिपोर्ट्स थीं कि जुलाई से अगस्त तक के लिए फिल्म सिटी में गोल्डन टोबैको और YRF स्टूडियो को बुक किया गया था. यहां 'किंग' की शूटिंग होनी थी. मगर अब इसे अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है. 'किंग' की शूटिंग इंडिया और यूरोप में होनी है. कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि फिल्म के एक बहुत ताबड़ चेज़ सीक्वेंस को शूट किया जाना है. जिसके लिए लोकेशंस फाइनल किए जा रहे थे. इस सीन में अभिषेक बच्चन के होने की भी संभावना थी. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी सीक्वेंस को शूट करते हुए शाहरुख चोटिल हुए होंगे. हालांकि ये सीक्वेंस यूरोप में शूट होना था.
'किंग'को शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब सिद्धार्थ ने ही डायरेक्शन का जिम्मा संभाल लिया है. ये एक हाई बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जहां शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ दिखाई देंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. 'किंग' अगले साल 01 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी.
वीडियो: शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रिया गिल ने बताया, थप्पड़ मारा, फिर भी शाहरुख ने दिया साथ