नई फिल्म की खबर सुन शाहरुख के फैन्स बोले- "आपकी प्रजा आपको राजा की तरह देखना चाहती है"
Shahrukh Khan की नई फिल्म को लेकर जो चर्चा चल रही है, उससे उनके फैन्स खुश नहीं हैं. शाहरुख को ख़त लिखकर उनसे वो फिल्म नहीं करने की गुज़ारिश की है.

Dunki के बाद Shahrukh Khan की अगली फिल्म कौन सी होगी, ये जानने के लिए फैन्स बेताब हो रहे हैं. हाल में सुनने को मिला कि शाहरुख, Sanjay Leela Bhansali की Inshallah में काम कर सकते हैं. वही इंशाल्लाह, जो पहले Salman Khan के साथ बनने वाली थी. शाहरुख का नाम इस फिल्म से जुड़ने पर उनके फैन्स दो धड़ों में बंट गए. एक धड़ा नहीं चाहता कि शाहरुख रोमैंटिक या ड्रामा फिल्मों में काम करें. वहीं दूसरा खेमा चाहता है कि ‘देवदास’ के बाद शाहरुख और भंसाली फिर से साथ काम करें. एक फैन ने तो शाहरुख को चिट्ठी भी लिख दी.
'पठान' और 'जवान' में शाहरुख खान ने लार्जर देन लाइफ रोल्स किए. दोनों फिल्मों ने खूब कमाई की. फिर ‘डंकी’ आई. थोड़ी रियलिस्टिक, स्लाइस ऑफ लाइफ सिनेमा. वो उतने पैसे नहीं कमा पाई. प्लस शाहरुख ने बीते दिनों ये भी कह दिया था कि वो अपनी उम्र वाले किरदार ही निभाना चाहते हैं. फैन्स ने इसका ये मतलब निकाला कि शायद वो एक्शन फिल्में नहीं करना चाहते हैं. इसी बीच आई 'इंशाल्लाह' की खबर सुनकर फैन्स दुखी हो गए. सोशल मीडिया पर शाहरुख से गुज़ारिश होने लगी कि वो उन्हें एक्शन अवतार में ही देखना चाहते हैं. यश नाम के एक फैन ने शाहरुख को चिट्ठी लिख डाली. चिट्ठी में बताया कि वो शाहरुख के जबरा फैन हैं. और चाहते हैं कि 'पठान' और 'जवान' जैसी ही फिल्में चुनें. फैन्स शाहरुख को एक्शन करते देखना चाहते हैं. रोमांस और ड्रामा पहले खूब देख चुके हैं. हालांकि आखिर में यश ने ये भी कहा कि शाहरुख जो भी चुनेंगे, फैन्स उनके साथ खड़े रहेंगे. शाहरुख के नाम लिखा, वो वायरल ख़त आप नीचे पढ़ सकते हैं-
सोशल मीडिया पर शाहरुख को लेकर पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. पुराने वीडियोज शेयर किए जाने लगे. एक इंटरव्यू के क्लिप में शाहरुख ये कहते सुने जाते हैं कि अब उनकी फिल्मों में रोमैंस करने की उम्र नहीं रही. एक फैन ने रा.वन जैसा एक्सपेरिमेंट करने को कहा. कुछ पोस्ट दिखे, जहां लिखा था- “आपकी प्रजा आपको राजा की तरह देखना चाहती है.”
हिन्दुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि इस महीने शाहरुख खान अपनी तीन नई फिल्में अनाउंस करने वाले हैं. मगर ऐसा होने की संभावना बहुत कम है. क्योंकि शाहरुख ने अपने काम करने का तरीका बदल दिया है. अब स्टार्स फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद टीज़र के साथ ही फिल्म अनाउंस करते हैं. शाहरुख ने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ यही किया. हालांकि ‘डंकी’ उन्होंने फिल्म शुरू होने से डेढ़-दो साल पहले ही अनाउंस कर दी थी. फिलहाल शाहरुख के सिर्फ दो प्रोजेक्ट में काम करने की बात कंफर्म लग रही है. पहली ‘द किंग’, जिसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखेंगे. और दूसरी ‘टाइगर वर्सज़ पठान’, जिसमें वो सलमान खान के साथ काम करेंगे. बाकी सारी हवा-हवाई बातें चल रही हैं.