हॉलीवुड में भी 'जवान' और 'पठान' का रौला, कियानू रीव्स और टॉम क्रूज से शाहरुख की टक्कर
हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए Shahrukh Khan की Jawan और Pathaan को नॉमिनेशंस मिले. फिल्मों में बेस्ट स्टंट के लिए दिया जाता है ये अवॉर्ड.

Shahrukh Khan की Jawan और Pathaan को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान हासिल हुई. इन फिल्मों ने विदेशों से तगड़ी कमाई की. अब वहां के अवॉर्ड सर्किट में भी इन दोनों फिल्मों ने जगह बनानी शुरू कर दी है. Vulture's 2023 Annual Stunt Awards में 'जवान' और ‘पठान’ को नॉमिनेशंस मिले हैं. यहां शाहरुख की टक्कर Keanu Reeves की John Wick 4, Vin Diesel की Fast X और Tom Cruise की Mission: Impossible – Dead Reckoning: Part 1 जैसी फिल्मों से होगी.
इन नॉमिनेशन्स में पठान शामिल…
# एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट
- जवान (द हाईवे चेज़)
- द इक्वलाइज़र 3 (स्टेन्ड ग्लास सीलिंग सीन)
- एक्सट्रैक्शन 2 (ओपनिंग वनर)
- जॉन विक: चैप्टर 4 (स्टेयर फाइट एंड फॉल)
- मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (बेस जंप)
# बेस्ट व्हीकुलर स्टंट
- फास्ट एक्स (द रोम कार चेज़)
- फरारी (द माइल मिग्लिया रेस)
- जवान (द हाईवे चेज़)
- जॉन विक: चैप्टर 4 (द आर्क डी ट्रायम्फ सीन)
- मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (द रोम कार चेज़)
# बेस्ट एरियल स्टंट
- एक्सट्रैक्शन 2 (द हेलीकॉप्टर शूट-आउट)
- गॉडज़िला माइनस वन (द प्लेन सर्कलिंग गॉडज़िला )
- कंधार (द हेलीकॉप्टर फाइट)
- मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (द बेस जंप)
- पठान (द जेट-पैक फाइट)
# बेस्ट ओवल ऑल एक्शन फिल्म
- बैलेरीना
- द कॉवनेंट
- एक्सट्रैक्शन 2
- फिस्ट ऑफ द कॉन्डर
- जवान
- जॉन विक: चैप्टर 4
- मिशन: इम्पॉसिबल - डेड - रेकनिंग पार्ट वन
- पठान
- साइलेंट नाइट
- शिन कामेन राइडर
वल्चर स्टंट अवॉर्ड्स का ये दूसरा एडिशन है. यानी ये अवॉर्ड शो दूसरी बार हो रहा है. इस अवॉर्ड शो का मक़सद फिल्मों के खतरनाक एक्शन सीक्वेंस बनाने वाले स्टंट आर्टिस्ट और एक्शन डायरेक्टर्स को सम्मानित करना है.
ख़ैर, शाहरुख खान पिछली बार ‘डंकी’ नाम की फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था. आने वाले दिनों में वो ‘द किंग’ और ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. खबरें ये भी हैं कि शाहरुख खान जनवरी के आखिरी हफ्ते में अपनी आने वाली तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.