The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan dedicates his Zee Cine Best Actor award to his kids Aryan, Suhana, Abram and wife gauri Khan

ज़ी सिने अवॉर्ड्स में 14 अवॉर्ड्स जीतने के बाद बोले शाहरुख खान, "ये अवॉर्ड आर्यन के लिए है..."

Zee Cine Awards 2024 में Shah Rukh Khan को बेस्ट एक्टर समेत 14 अवॉर्ड्स मिले. विनिंग स्पीच में शाहरुख ने कहा, "जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है, एंटरटेनमेंट जिंदा है."

Advertisement
Shah Rukh Khan, Zee Cine Awards 2024, aryan khan,
शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड परिवार को डेडीकेट किया और बताया कि उन्हें घर से निकाल दिया था.
pic
अविनाश सिंह पाल
13 मार्च 2024 (Published: 09:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Zee Cine Awards 2024 में Shah Rukh Khan ने धुआं उठा दिया. उनकी फिल्में Pathaan और Jawan को 14 अवॉर्ड्स मिले. शाहरुख को 'जवान-पठान' के लिए बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) का अवॉर्ड मिला. 'जवान' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट म्यूज़िक समेत 10 अवॉर्ड्स मिले. बेस्ट एक्टर क अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक्सेप्टेंस स्पीच दी. इस स्पीच में उन्होंने अपना ये अवॉर्ड Aryan Khan, Suhana Khan, AbRam Khan और Gauri Khan के साथ अपनी टीम को डेडीकेट किया. इस स्पीच में शाहरुख ने कहते हैं- "जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है, एंटरटेनमेंट जिंदा है." ये ‘जवान’ और 'पठान' के सबसे चर्चित संवादों का मिक्स है. 

अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख ने कहा,

'आठ-नौ साल हो गए. प्यार ही प्यार प्यार मिल रहा है. लेकिन अवॉर्ड नहीं मिल रहे. मेरी जो पर्सनल टीम है, वो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती रही. आज भी मैंने नाचने की जो कोशिश की, मैंने कहा था- 'मुझसे होगा नहीं. मैं सिर्फ पुनीत के लिए करूंगा. तो बड़ा पुश कर-कर के इन्होंने मुझे नचाया है'. आप सभी का शुक्रिया, जो आपने मुझे बेस्ट एक्टर बनाया. एक छोटी सी बात जो पर्सनल है. वो भी बताऊंगा. चार-पांच साल पहले कुछ फिल्में नहीं चलीं, तो मैं बुरा सा मान गया अपने आप में. फिर मैंने फिल्में करना छोड़ दिया. घर बैठ गया. पिज्ज़ा बनाने लगा. रोटियां बनाने लगा. बच्चों के साथ खेलने लग गया. फिर कोविड भी आ गया." 

शाहरुख आगे जोड़ते हैं,

“ये अवॉर्ड जो है, वो आर्यन के लिए है. सुहाना के लिए है. अबराम के लिए. गौरी के लिए है. जिन्होंने मुझे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया कि जाओ और बाहर जाकर एक्टिंग करो. मुझे मेरा आखिरी अवॉर्ड 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए मिला था. मेरे सबसे छोटे बेटे अबराम ने मुझे कभी टीवी पर अवॉर्ड लेते नहीं देखा. छोटे से अबराम को ये दिखाना बहुत लाजमी है. जब ये टेलीकास्ट होगा, तो मुझे बता देना प्लीज़. मैंने बच्चों को वादा किया है कि जब तक मुझमें हैसियत है, कोशिश है, ताकत है, हिम्मत है. अब मैं घर में एंटरटेन करूं या नहीं लेकिन बाहर करता रहूंगा. ये मैसेज बच्चों के लिए- "जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है, एंटरटेनमेंट जिंदा है.”

शाहरुख खान 2023 में तीन फिल्मों में नज़र आए. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. इन तीनों फिल्मों ने दुनियाभर से 2600 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. जो किसी भी सुपरस्टार के लिए सबसे ज़्यादा है. राजकुमार हीरानी डायरेक्टेड 'डंकी' के बाद शाहरुख ने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है. मगर उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर कई खबरें चल रही हैं. बतायाजा रहा है कि वो मई से सुहाना खान के साथ ‘किंग’ नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. ये ‘लियोन- द प्रोफेशनल’ नाम की फिल्म का रीमेक होगा. इसके बाद दिसंबर 2024 से वो ‘पठान 2’ की शूटिंग करेंगे. ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ भी उनकी लाइन-अप का हिस्सा है. मगर ये फिल्म कब बनेगी, ये अभी तय नहीं है. 

इसके अलावा शाहरुख बेटे आर्यन खान के ब्रांड D'Yavol को भी सपोर्ट करने में लगे हुए हैं. उसके लिए ऐड शूट्स किए हैं. आर्यन जल्द ही ‘स्टारडम’ नाम की वेब सीरीज के साथ अपना डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं. खबरें हैं कि इस सीरीज़ में शाहरुख खान भी कैमियो करेंगे. ख़ैर, ‘किंग’ के अलावा शाहरुख कई फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसमें करण जौहर, फराह खान, रांज एंड डीके और कुछ साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के नाम शामिल हैं.  

वीडियो: बैठकी: शाहरुख खान ने सिद्धांत चतुर्वेदी को मन्नत क्यों बुलाया? गली बॉय में MC शेर का रोल कैसे मिला?

Advertisement

Advertisement

()