The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Begins Shooting for King, Set to Fight 200 Enemies Alone in Intense Jail Sequence

शाहरुख ने शुरू की 'किंग' की शूटिंग, एंट्री सीन में अकेले 200 गुंडो से भिड़ते दिखेंगे

'किंग' के इस सीन की शूटिंग के लिए विदेश से तीन स्टंट डायरेक्टर बुलाए गए. कुल 200 स्टंट मैन इस सीन का हिस्सा होंगे.

Advertisement
shah rukh khan, king,
'किंग' को शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं
pic
शुभांजल
17 जून 2025 (Published: 02:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की अपकमिंग फिल्म King का मार्केट में जबरदस्त बज़ बना हुआ है. महीने भर पहले Suhana Khan और Abhay Verma इसकी शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. अब खबर है कि खुद शाहरुख भी इससे जुड़ चुके हैं. उन्होंने फिल्म के लिए जेल में सेट एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किया है. इसमें वो अकेले 200 लोगों से लड़ते दिखाई देंगे.

शाहरुख खान बांद्रा के महबूब स्टूडियो में इस सीन की शूटिंग कर रहे हैं. मिड डे के एक सोर्स के मुताबिक, 

"ये सीन फॉरन की एक जेल में फिल्माया गया है, जहां हीरो (शाहरुख) कई गुंडों से भिड़ता दिखाई देगा. ये सीन फिल्म की कहानी में बहुत जरूरी रोल प्ले करता है. इसलिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस सीन को डिजाइन करने के लिए खास तौर पर तीन इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स को बुलाया है. 15 जून को इस सीन की भीड़ वाले हिस्से की शूटिंग की गई है, जिसमें करीब 200 स्टंट आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया है."

शाहरुख इससे पहले 'पठान' और 'जवान' में भी एक्शन करते दिखे थे. ‘किंग’ के लिए भी उन्होंने खूब तैयारी की है. इसके लिए उन्होंने हफ्तों तक कड़ी ट्रेनिंग भी की है. शाहरुख का ये एक्शन उनकी पिछली दोनों फिल्मों से बहुत अलग होने वाला है. हालांकि इस सीन में वो फिल्म के विलेन अभिषेक बच्चन से लड़ते नहीं दिखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म में शाहरुख खान का इंट्रोडक्ट्री सीन होगा. ताकि उनकी एंट्री से ही फिल्म और एक्शन का टोन सेट हो जाए.  

'किंग' को शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब सिद्धार्थ ने ही डायरेक्शन का जिम्मा संभाल लिया है. ये एक हाई बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जहां शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ दिखाई देंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अगले साल 01 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. 

वीडियो: शाहरुख का लुक हुआ लीक, लोग इस गैंगस्टर से जोड़ने लगे

Advertisement