The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Beats Salman Khan and Aamir Khan to Become India Most Prolific Star of the Last 25 Years

सलमान खान और आमिर खान को पछाड़, शाहरुख खान बने पिछले 25 सालों में देश के सबसे पॉपुलर स्टार

हालांकि पिछले दशक के मोस्ट व्यूड एक्टर्स की सूची में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से आगे निकल गई हैं.

Advertisement
shah rukh khan, aamir khan, salman khan,
इंटरनेशनल मार्केट में आमिर खान की फिल्मों का दबदबा है.
pic
शुभांजल
1 अक्तूबर 2025 (Published: 04:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IMDb ने Indian Cinema’s Most Prolific Headliners की रैंकिंग जारी की है. ये उन एक्टर्स की लिस्ट है, जो पिछले 25 सालों से हर साल IMDb की टॉप 5 फिल्मों में अपनी जगह बनाते रहे हैं. इस सूची में Shah Rukh Khan टॉप पर हैं. यहां तक आने में उन्होंने Salman Khan, Aamir Khan, Hrithik Roshan और Amitabh Bachchan को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

IMDb की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 25 सालों में देश की जो सबसे पॉपुलर टॉप 130 फिल्में हैं, उनमें 20 शाहरुख की हैं. ये बात उन्हें टेबल टॉपर बनाती है. 2000 से 2004 तक उनकी फिल्में हर साल सबसे ऊपर रहीं. यहां तक कि जिन वर्षों में उन्होंने कोई फिल्म रिलीज़ नहीं की, उस वक्त भी उनकी पॉपुलैरिटी बरकरार रही. 2024 में तो वो हर हफ़्ते IMDb के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटीज़ लिस्ट में नज़र आए.

दूसरे नंबर के लिए आमिर खान और ऋतिक रोशन के बीच पोजिशन शेयर हुई है. टॉप 130 फिल्मों की लिस्ट में उनकी 11-11 फिल्में हैं. दीपिका पादुकोण को इस सूची में तीसरा स्थान मिला है. पिछले 25 सालों में उनकी 10 फिल्मों ने सबसे पॉपुलर मूवीज़ की सूची में अपनी जगह बनाई है. अजय देवगन 7 फिल्मों के साथ 5वें रैंक पर हैं.

अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 6 फिल्मों के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय कुमार की 5 मूवीज़ को इस लिस्ट में जगह मिली है.

imdb
2000 से 2025 के बीच की पूरी रैंकिंग.

बात करें IMDb के वीकली पॉपुलैरिटी रैंक की, तो यहां दीपिका ने शाहरुख को पीछे छोड़ दिया है. जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 के बीच पिछले एक दशक में वो देश की मोस्ट व्यूड यानी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली स्टार रही हैं. ये लिस्ट एक तय समय-सीमा के बीच किसी एक्टर की IMDb प्रोफाइल पर कितने विजिटर आए हैं, उसके लिहाज से बनाई जाती है. यहां दीपिका टॉप पर हैं. जबकि शाहरुख को इसमें दूसरा स्थान मिला है. लिस्ट में ऐश्वर्या तीसरे, आलिया भट्ट चौथे और इरफ़ान खान पांचवें नंबर पर हैं. टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है, 

रैंक नाम
1दीपिका पादुकोण
2शाहरुख खान
3ऐश्वर्या राय बच्चन
4आलिया भट्ट
5इरफ़ान खान
6आमिर खान
7सुशांत सिंह राजपूत
8सलमान खान
9ऋतिक रोशन
10अक्षय कुमार

बात करें इंटरनेशनल अपील की, तो यहां आमिर खान का दबदबा जारी है. उनकी ‘3 इडियट्स’ वर्ल्डवाइड भारत की सबसे पॉपुलर मूवी है. RRR अमेरिका में सबसे चर्चित इंडियन फिल्म ज़रूर है. लेकिन ‘3 इडियट्स’ UK, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में सबसे पॉपुलर है. यही नहीं, आमिर की ‘दंगल’ UAE की सबसे जानी-मानी इंडियन फिल्म है, वहीं ‘तारे ज़मीन पर’ की ब्राज़ील में खूब चर्चा है.

वीडियो: ‘किंग’ में शाहरुख खान की धांसू एंट्री, 30 लोगों से अकेले भिड़ते दिखेंगे किंग खान

Advertisement

Advertisement

()