कैसे शाहरुख की टीम IPL में हारी और उस वजह से 'जवान' बनी?
शाहरुख ने बताया कि एटली ने उन्हें अपनी एक फिल्म भी दिखाई थी.

Shah Rukh Khan ने Pathaan से धमाकेदार वापसी की. फिल्म से पहले उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू नहीं दिया. किसी इंफ्लूएंसर के साथ रील नहीं बनाई. बस ट्विटर पर #AskSRK के ज़रिए फैन्स के चुनिंदा सवाल उठाकर उनके जवाब देते. फिल्म बनाने वाली कंपनी YRF ने कुछ वीडियोज़ रिलीज़ किए. वहां शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे. बाद में एक इवेंट भी रखा गया. कुल मिलाकर मीडिया से होने वाली बातचीत को पूरी तरह खत्म कर दिया. कुछ ऐसी ही स्ट्रैटेजी शाहरुख ने Jawan के लिए भी अपनाई है. एक वीडियो रिलीज़ कर सवालों के जवाब दिए.
‘जवान’ पर शाहरुख ने सात सवाल चुने. उन्होंने कहा कि हफ्ते में सात दिन होते हैं. फिल्म में उनके सात लुक हैं. ‘जवान’ भी 07 सितंबर को ही रिलीज़ हो रही है. वहां उनसे पूछा गया,
क्या ये सच है कि आप और एटली लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे?
शाहरुख ने इसके जवाब में कहा,
सभी मेरे साथ लंबे समय से काम करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वो भी चाहते होंगे. मैं मज़ाक कर रहा हूं. मैं एटली से ‘बीगिल’ की मेकिंग के दौरान मिला था. मैं वहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच की वजह से गया था. और हमेशा की तरह हम हार गए. मैंने उस दौरान उनके साथ वक्त बिताया. वो बड़े प्यार से मुझे अपनी फिल्म दिखाने लगे. एटली और उनकी पत्नी प्रिया मुझसे बहुत प्यार करते हैं. एक-के-बाद एक चीज़ें होती गईं.
फिर कोविड आ गया. वो मुझसे मिलने मुंबई आए. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक फिल्म है. मुझे वो बहुत मज़ेदार लगी. क्योंकि पहली ही लाइन मुझे उन्होंने बताई – “सर, फिल्म में आप और पांच लड़कियां होंगी. यही मेरी फिल्म है. मेरी पत्नी प्रिया और मेरा मानना है कि आप सबसे अच्छे महिलाओं के इर्द-गिर्द ही दिखते हैं.”
शाहरुख ने उनसे पूछा कि एक्शन होगा? डांस होगा? बहुत सारे हाई स्पीड शॉट्स होंगे? बहुत सारे तगड़े डायलॉग होंगे? एटली इन सभी सवालों पर हामी भरते चले गए. शाहरुख ने कहा कि मैं ये फिल्म करने वाला हूं. इसी तरह ‘जवान’ की शुरुआत हुई. बता दें कि ‘जवान’ से पहले एटली ने चार फिल्में बनाई हैं. उनकी पहली फिल्म थी साल 2013 में आई ‘राजा रानी’. उसके बाद आई ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और ‘बीगिल’ ब्लॉकबस्टर रहीं. तीनों ही फिल्मों में थलपति विजय ने काम किया था. खुद की फिल्में बनाने से पहले एटली ने डायरेक्टर शंकर को असिस्ट किया था.
‘जवान’ 07 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म रोज़ नए शिखर चढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक पहले दिन के लिए आठ लाख से ज़्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान फिल्म की डिमांड मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी खूब है