The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan and Suhana Khan Movie King is inspired from Leon The Professional

शाहरुख खान और सुहाना की अगली फिल्म 'किंग' की कहानी पता चल गई

Shah Rukh Khan ने Pathaan के प्रमोशन के दौरान ही बता दिया था कि वो इस तरह की फिल्म में काम करना चाहते हैं. हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित King के लिए शाहरुख और सुहाना, मन्नत में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Advertisement
Shah Rukh Khan,Suhana Khan, King, Leon The Professional,
शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग', इस हॉलीवुड फिल्म पर आधारित बताई जा रही है.
pic
अविनाश सिंह पाल
28 फ़रवरी 2024 (Updated: 9 अप्रैल 2024, 01:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Suhana Khan जल्द ही King नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें हो चुकी हैं. पहले कहा गया कि ये एक स्पाय थ्रिलर होगी. फिर पता चला कि ये फिल्म रोक दी गई है. फिर खबर आई कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. शाहरुख और सुहाना इसके लिए मन्नत में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसके लिए हॉलीवुड से लोग बुलाए गए हैं. अब पता चला है कि 'किंग', हॉलीवुड फिल्म Leon: The Professional पर  बेस्ड होगी. साल 2022 के आखिर में Pathaan के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 'लियोन: द प्रोफेशनल' टाइप की फिल्म करना चाहते हैं.  

बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में छापा कि शाहरुख-सुहाना की फिल्म'किंग', हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन:द प्रोफेशनल' पर आधारित होगी. सोर्स ने बताया-

“शाहरुख खान फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान को लड़ना सिखाएंगे. फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना एक खास अंदाज में दिखेंगे. फिल्म में शाहरुख खान का पूरा रोल होगा. न कि कैमियो, जैसा कि अभी तक कहा जा रहा था.”

'किंग' के 'लियोन' पर बेस्ड होने की खबरों पर इसलिए भी यकीन किया जा सकता है क्योंकि शाहरुख ऐसी फिल्म में काम करने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं. 2022 के आखिर में Scoop With Raya नाम के एक लेबनीज टॉक शो में शाहरुख ने कहा था-

“मैं 'लियोन: द प्रोफेशनल' टाइप की फिल्म करना चाहता हूं. एकदम डिट्टो नहीं. मगर उसी तरह की फिल्म, जिसमें मैं थोड़ा उम्रदराज़ व्यक्ति बनूं. ग्रे दाढ़ी और बाल में चुपचाप रहने वाला किरदार. मैं जो किरदार निभाता हूं, उनके जैसा नहीं बनता. मैं सिर्फ एक कहानी सुनाना चाहता हूं. अगर किसी की कहने की इच्छा है, तो मैं उस कहानी को सुनाने में अपनी पूरी क्षमता झोंक दूंगा. इसलिए अगर किसी डायरेक्टर के पास ऐसी कोई कहानी है, जिससे वो प्यार करता है. तो मैं कहूंगा कि मुझे भी उस कहानी से प्यार है. मैं उसे बेस्ट बनाने की हरसंभव कोशिश करूंगा. मुझे मज़ा आता है. मैं रात को 'बैटमैन' होता हूं. सुबह में 'सुपरमैन' और दोपहर में 'स्पाइडरमैन'. मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं.”

किस बारे में है फिल्म Leon: The Professional?

'लियोन- द प्रोफेशनल' इंग्लिश-फ्रेंच भाषा की फिल्म है. 1994 में आई थी. एक हिटमैन यानी सुपारी किलर की कहानी है. जिसका अपना त्रासद अतीत है. वो अकेले अपनी ज़िंदगी बीता रहा है. अचानक से उसके पास में एक 12 साल की बच्ची आकर रहने लगती है. क्योंकि किसी ने उसके माता-पिता का कत्ल कर दिया है. वो किलर उस बच्ची को तमाम तरह के हथियारों और बंदूकों के बारे में बताता है. जो काम वो करता है, उसमें उस बच्ची को भी ट्रेन कर देता है. बाद में वो बच्ची उसी ट्रेनिंग की बदौलत अपने माता-पिता का बदला लेने निकल पड़ती है. उस किलर को बताए बिना. 

'लियोन- द प्रोफेशनल' में जीन रेनो ने लियोन नाम के हिटमैन का रोल किया था. उस 12 साल की बच्ची का किरदार निभाया था नैटली पोर्टमैन ने. ये नैटली के करियर की पहली फिल्म थी. इन दोनों के अलावा गैरी ओल्डमैन भी फिल्म में ज़रूरी किरदार में दिखाई देते हैं.

King के लिए मन्नत में ट्रेनिंग ले रहे हैं शाहरुख और सुहाना

पिंकविला ने हाल में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मन्नत में ही शाहरुख खान और सुहाना खान की एक्शन ट्रेनिंग चल रही है. विदेश से आए एक्सपर्ट दोनों को एक्शन के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. फिल्में 'किंग' के रोल में शाहरुख खान दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक 'किंग' का स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन भी चल रहा है. बाकी कैरेक्टर्स के लिए डायरेक्टर सुजॉय घोष कास्टिंग में भी जुटे हैं. 'किंग' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स प्रोड्यूस करेगी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मई 2024 में फिल्म का शूट शुरू होगा. ताकि इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ किया जा सके.

Advertisement

Advertisement

()