The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shabana Azmi ran barefoot from the Parvarish movie set after humiliation

कोरियोग्राफर ने 150 जूनियर्स के सामने इतना ज़लील किया कि सेट से नंगे पैर भाग गईं शबाना आज़मी

पहली फिल्म के लिए ही नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं शबाना आज़मी ने तीन साल बाद ही फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था.

Advertisement
Shabana Azmi, Parvarish
'परवरिश' फिल्म में शबाना आज़मी के साथ अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह और शम्मी कपूर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.
pic
अंकिता जोशी
21 मई 2025 (Published: 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सीनियर एक्टर Shabana Azmi जो तकरीबन 50 साल से एक्टिंग कर रही हैं. जो एक्टिंग के लिए पांच नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, एक दौर में सिनेमा से पीछा छुड़ाना चाहती थीं. फिल्मी दुनिया से वो इस क़दर तंग आ गई थीं कि सेट से ही नंगे पैर भाग गई थीं. ये बात है 1977 की. यानी उनकी डेब्यू फिल्म Ankur के महज़ तीन साल बाद. जबकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Shyam Benegal जैसे कल्ट डायरेक्टर के साथ की थी. हाल ही में दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में शबाना आज़मी ने ये पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्म Parvarish के सेट पर उनका बहुत अपमान हुआ. किसने क्या कहा था शबाना आज़मी को, पढ़िए विस्तार से...

16 मई से दिल्ली में शुरू हुए 17वें हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल में शबाना आज़मी ने भी शिरक़त की. एक्टर-डायरेक्टर अपर्णा सेन के साथ उनकी चर्चा का सेशन हुआ. इसी में शबाना ने बताया कि आखिर ऐसा क्या हुआ था ‘परवरिश’ के सेट पर कि वो चलती शूटिंग के बीच से ही भाग जाना चाहती थीं. यहां तक कि उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने तक का मन बना लिया था. शबाना ने कहा,

“परवरिश के एक गाने की शूटिंग हो रही थी. कोरियोग्राफर थे मास्टर कमल कुमार. मैंने उनसे कहा कि वे पहले मुझे रिहर्सल करा दें. वो बोले रिहर्सल की ज़रूरत नहीं है. आपको सिर्फ ताली बजानी है. हालांकि जब मैं सेट पर गई, तो देखा कि वहां तो अच्छा-खासा डांस करना है. मैं काफी डर गई क्योंकि मैं नीतू सिंह के साथ खड़ी थी. मैं अभी सोच ही रही थी कि कहां दायां और कहां बायां पैर रखूं, उससे पहले नीतू सिंह दो रिहर्सल कर चुकी थीं. वो डांसर भी अच्छी हैं.”

शबाना ने कोरियोग्राफर से डांस स्टेप्स में बदलाव करने की रिक्वेस्ट की. उसके बाद जो हुआ, वो शबाना के लिए चौंकाने वाला था. इस बारे में शबाना ने कहा-

“मैं काफी नर्वस हो गई थी. मैंने कमल जी से बोला कि थोड़ी दिक्कत आ रही है. क्या हम डांस स्टेप्स में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं? उन्होंने कहा- चलो ठीक है. लाइट्स ऑफ कर दो. अब शबाना आजमी जी कमल मास्टर को सिखाएंगी कि डांस कैसे करना है. वहां 150 जूनियर आर्टिस्ट थे. उन सबके सामने कमल मास्टर ने ये कह दिया. मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी. मुझे इतना बुरा लगा कि मैं सेट से ही भागने लगी. ये तक नहीं देखा कि कपड़े क्या पहने हैं. बाहर गई तो मेरी कार कहीं नज़र नहीं आ रही थी. मैं नंगे पांव ही जुहू में अपने घर की तरफ जाने लगी. और रोते हुए अपने आप से कह रही थी कि अब मुझे किसी फिल्म में काम नहीं करना है. मैं फिल्में छोड़ ही दूंगी.”

बाद में ‘परवरिश’ के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने शबाना को गले लगाया. उनसे माफी मांगी. वो सुलक्षणा पंडित थीं, जिन्होंने शबाना को काफी समझाया. उन्होंने शबाना से कहा कि फिल्म में उनकी ज़रूरत किसी कोरियोग्राफर से कहीं ज्यादा है. सुलक्षणा के शब्दों से शबाना को ऊर्जा मिली. इस किस्से को ख़त्म करते हुए शबाना ने कहा -

“ये मैं दोबारा कभी करना नहीं चाहूंगी. आज भी जब कभी मुझे कोई डांस स्टेप करना होती है, तो मुझे वो अपमान याद आ जाता है. तनाव हो जाता है. जबकि डांस के साथ मैं कम्फर्टेबल हूं. भयंकर था वो.”

'परवरिश' में शबाना आज़मी और नीतू सिंह के साथ अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और शम्मी कपूर भी ज़रूरी किरदारों में दिखे थे. शबाना आज़मी बात करें तो उन्हें पद्मश्री (1988) और पद्म भूषण (2012) से सम्मानित किया जा चुका है. अब तक वो तकरीबन 160 फिल्में कर चुकी हैं. पहली ही फिल्म ‘अंकुर’ के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कंगना रनौत की हिजाब विवाद पर की गई तीखी टिप्पणी का शबाना आजमी ने जवाब दिया

Advertisement