ऐसा क्या है पाकिस्तानी वेब सीरीज़ 'सेवक' में, जो पाकिस्तानी OTT को इंडिया में बैन कर दिया गया?
इस सीरीज़ को 26/11 मुंबई हमले की बरसी पर रिलीज़ किया गया था.

भारत में पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी प्लैटफॉर्म Vidly Tv को बैन कर दिया गया है. इस प्लैटफॉर्म पर Sevak- The Confessions नाम की नई सीरीज़ आई है. जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ''राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ-साथ भारत में सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा के लिए हानिकारक'' बताया है. इस पाकिस्तानी शो का पहला एपिसोड 26 नवंबर को रिलीज़ किया गया. जिस दिन मुंबई आतंकी हमले की बरसी होती है. अब तक Sevak के कुल तीन एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज़ किए जा चुके थे.
# क्या-क्या ब्लॉक हुआ?
दूरदर्शन न्यूज़ के मुताबिक इस सीरीज़ को ब्रॉडकास्टर और प्रमोट करने वाले-
* चार सोशल मीडिया हैंडल,
* दो मोबाइल ऐप,
* एक स्मार्ट टीवी ऐप और
* एक वेबसाइट
को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है. क्योंकि ये सभी पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी प्लैटफॉर्म Vidly Tv से जुड़े हुए थे.
# Vidly Tv को ब्लॉक करने पर सरकार क्या बोली?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सीनियर एडवाइज़र कंचन गुप्ता ने 12 दिसंबर की शाम एक ट्विटर थ्रेड लिखा. इसमें वो लिखते हैं-
''12 दिसंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने IT रूल्स 2021 के तहत अपनी इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी चैनल Vildly Tv के वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, चार सोशल मीडिया हैंडल और एक स्मार्ट टीवी ऐप को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है.''
कंचन गुप्ता अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं-
''सरकार ने ये एक्शन पाकिस्तान बेस्ड Vidly Tv की वेब सीरीज़ 'सेवक- द कन्फेशंस' के मद्देनज़र लिया है. ये शो 'राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ-साथ भारत में सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा के लिए हानिकारक है.''
अपने आखिरी ट्वीट में कंचन ने लिखा-
''पाकिस्तान बेस्ड Vidly Tv के खिलाफ जो एक्शन लिया गया है, वो इस आंकलन के आधार पर लिया गया है कि उकसाऊ और पूरी तरह से झूठी वेब सीरीज़ 'सेवक' को पाकिस्तान के सूचना संचालन मशीनरी ने स्पॉन्सर किया था. इसका पहला एपिसोड 26/11/2022 को रिलीज़ किया गया, जिस दिन 2008 में मुंबई पर हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले की बरसी होती है.''
# किस बारे में है Sevak-The Confessions सीरीज़?
'सेवक' की कहानी 1984 से लेकर 2022 के बीच घटती है. इस दौरान मेकर्स ने शो में ऑपरेशन ब्लू स्टार से लेकर, बाबरी मस्जिद गिराए जाने, मालेगांव ब्लास्ट, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट समेत कई विवादित मसलों को जगह दी है. इस बाबत इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने कहा कि इस शो में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि ये वेब सीरीज़ भारत में अलगाववाद को बढ़ावा देने के मक़सद से बनाई गई है. इसमें सिखों को बिना पगड़ी के दिखाया गया है. और इन्हीं तमाम वजहों से इस शो को भारत में बैन किया जा रहा है.
रणबीर कपूर ने 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की सफलता पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री को बधाई दी है