The Lallantop
Advertisement

सत्यजीत रे की फिल्म के लिए कान जाएंगी शर्मिला टैगोर

इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे की फिल्म 'अरन्यर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग की जाएगी.

Advertisement
sharmila
फिल्म को रीस्टोर कर के कान फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया जाएगा.
pic
गरिमा बुधानी
9 मई 2025 (Published: 10:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vijay Verma ने लगाई मसूद अजहर की तगड़ी क्लास, यूट्यूब से हटाया Akshay Kumar की Housefull 5 का टीज़र, Shahrukh Khan ने कैंसिल किया सबसे बड़ा इवेंट. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# विजय वर्मा ने लगाई मसूद अजहर की तगड़ी क्लास

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने आतंकवादी मसूद अज़हर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मसूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. विजय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उस पर कठोर कारवाई की मांग की. उनकी ये मांग ऐसे वक्त पर सामने आई, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया है. विजय ने कंधार हाईजैक पर आधारित सीरीज़ IC 814 में काम किया था. मसूद अज़हर को छुड़ाने के लिए ही भारतीय प्लेन को हाइजैक किया गया था.

# यूट्यूब से हटाया अक्षय की 'हाउसफुल 5' का टीज़र

अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, संजय दत्त की फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीज़र 30 मई को रिलीज़ किया गया था. लेकिन अब इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर अब ये टीज़र उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि मोफ्यूज़न स्टूडियोज़ के कॉपीराइट क्लेम की वजह से इस वीडियो को हटाया गया है.

# सत्यजीत रे की फिल्म के लिए कान जाएंगी शर्मिला टैगोर

इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में सत्यजीत रे की फिल्म 'अरन्यर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसका हिस्सा बनने के लिए शर्मिला टैगोर फिल्म फेस्टिवल में जाएंगी. फिल्म को रीस्टोर कर के कान फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया जाएगा.

# सोनू-अरिजीत मिलकर गाएंगे 'संदेसे आते हैं 2.0'

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में पहले पार्ट का गाना 'संदेसे आते हैं' भी रीक्रिएट किया जाएगा. ये गाना 'संदेसे आते हैं 2.0' नाम से बनेगा. इस गाने को सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर गाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूषण कुमार ने इस गाने के राइट्स 60 लाख रुपए में खरीदे हैं.

# शाहरुख ने कैंसिल किया सबसे बड़ा इवेंट!

लंदन के फेमस लीस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल के फेमस 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' पोज़ का स्टैच्यू लगाया जाना था. इस इवेंट में शाहरुख खान को भी शामिल होना था. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है.

वीडियो: पायल कपाड़िया के Cannes 2024 में award जीतने पर गजेंद्र चौहान ने बधाई और ताना दोनों दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement