The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sathyaraj reveals how Salman Khan introduced him to father Salim Khan

''पापा, कटप्पा...'' सलमान खान ने सत्यराज को सलीम खान से ऐसे मिलवाया

Sathyaraj ने कहा कि उनके लिए Salman Khan के साथ Sikandar में काम करने से ज़्यादा बड़ी बात Salim Khan से मिलना था.

Advertisement
salman khan sikandar trailer launch
सलमान खान की 'सिकंदर' ट्रेलर लॉन्च पर सत्यराज समेत पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी.
pic
मेघना
24 मार्च 2025 (Updated: 24 मार्च 2025, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar में एक्टर Sathyaraj विलेन बने हैं. सत्यराज को उनके Baahubali वाले रोल Kattappa के लिए जाना जाता है. सलमान खान ने भी अपने पिता Salim Khan से सत्यराज की मुलाकात, 'कटप्पा' कहकर ही करवाई. रिसेंटली 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सत्यराज ने बताया कि उनके लिए सलमान के साथ काम करने से ज़्यादा बड़ी बात थी सलीम खान से मिलना. 

'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सत्यराज ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी वाला पल वो था, जब सलमान ने उन्हें सलीम खान से मिलवाया. सत्यराज ने कहा,

''आज जो मेरे साथ सबसे अच्छी चीज़ हुई, वो ये कि मैं सलीम जी से मिला. सलमान सर ने मुझे उनसे मिलवाया. कहा, 'पापा, कटप्पा.' मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं जब कॉलेज में पढ़ता था तब से सलीम-जावेद को साहब को जानता हूं. इन दोनों ने अपनी स्क्रिप्ट्स की वजह से बहुत सारे एक्टर्स को हीरो बना दिया.''

सत्यराज ने आगे कहा,

''मेरे लिए ये बहुत बड़ा अवसर था. सलमान खान के साथ काम करने से ज़्यादा बड़ी बात मेरे लिए सलीम जी से मिलना था.''

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा,

''मैं पिछले 47 साल से इस फील्ड में हूं. मैंने अभी तक 258 फिल्में की हैं. मैंने अपने करियर की शुरुआत ही विलन के रोल से की थी. इसके बाद मुझे हीरो बनने का मौका मिला. फिर मैंने 100 फिल्में ऐसी की जिसमें मैं हीरो था. मुरुगादास सर की वजह से 'सिकंदर' में भी मैं सबसे बड़ा विलन बना हूं. पहले मैंने जब ऐसा रोल किया, तो वो ट्रेंड सेटर बन गया. मुझे इसी तरह का काम करने में मज़ा आता है.''

ख़ैर, 'सिकंदर' का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने ये अनुमान लगाना भी शुरू किया है कि फिल्म में सुनील शेट्टी हो सकते हैं. हालांकि उनका रोल क्या होगा, कितना ज़रूरी कैमियो होगा, इसे लेकर कोई खबर नहीं आई है. बाकी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 13+ U/A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. यानी 13 साल की उम्र से ज़्यादा वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. 13 साल की उम्र से कम वालों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी.

'सिकंदर' का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है. फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा. वहीं सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने बताया कि ये एक इमोशनल फिल्म होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह 'गजनी' में लव स्टोरी थी. ठीक उसी तरह 'सिकंदर' में भी पति-पत्नी की लव स्टोरी होगी. और 'गजनी' की ही तरह ‘सिकंदर’ में भी एक सरप्राइज़ एलीमेंट होगा. 30 मार्च को 'सिकंदर' रिलीज़ हो रही है. देखना होगा जनता इसे कैसा रिस्पॉन्स देती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास के साथ कोरियन फिल्म का रीमेक करना चाहते थे

Advertisement