पोस्टपोन होगी सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर की 'मेट्रो इन दिनों'?
'मेट्रो इन दिनों' पहले 2024 के सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी.
.webp?width=210)
नानी की The Paradise का हिंदी टीज़र आया, Abhishek Bachchan की Be happy का trailer आया, Sara Ali Khan की Metro In Dino की रिलीज़ से जुड़ा अपडेट आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# नानी की 'द पेरडाइस' का पहला हिंदी टीज़र आयामेकर्स ने नानी की फिल्म 'द पेरडाइस' का पहला हिंदी टीज़र रिलीज़ कर दिया है. ये एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को 'दसरा' फेम श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है. ये 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' का ट्रेलर रिलीज़अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर आ गया है. ये एक सिंगल फादर की कहानी है जो अपनी बेटी का डांसर बनने का सपना पूरा करने के लिए उसके साथ खड़ा है. फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया है. ये 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
# विकी कौशल की 'छावा' का तेलुगु ट्रेलर आयाहिंदी के बाद विकी कौशल की 'छावा' को तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है. फिल्म का तेलुगु ट्रेलर आ गया है. 7 मार्च को 'छावा' तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. इसने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से अब तक 447 करोदृपये की कमाई कर ली है.
# थिएटर्स में री रिलीज़ होगी 'शादी में ज़रूर आना'राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में ज़रूर आना' थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ होने जा रही है. ये 7 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. राजकुमार के साथ इसमें और कृति खरबंदा भी लीड रोल में हैं फिल्म को रत्ना सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
# पोस्टपोन होगी सारा अली खान की 'मेट्रो इन दिनों'?सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' पहले 2024 के सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन उसके बाद खबर आई कि फिल्म की रिलीज़ में देरी होगी. इसकी रिलीज़ 2026 तक टल सकती है. अब टी सीरीज़ के स्पोकपर्सन ने कहा, "फिल्म के डिले को लेकर बहुत सी खबरें चल रही हैं लेकिन हम ये कंफर्म कर रहे हैं कि फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी."
# प्रदीप रंगनाथन की 'ड्रैगन' ने 100 करोड़ कमाएप्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'ड्रैगन' 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये एक न्यू एज कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को अश्वथ मरिमुथु ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: कपिल शर्मा शो में काम कर इस पाकिस्तान कॉमेडियन का नुकसान क्यों हुआ?