The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanya Malhotra finally speaks about working with Shahrukh Khan in Jawan

फाइनली 'जवान' में शाहरुख खान के साथ काम करने पर क्या बोलीं सान्या मल्होत्रा?

सान्या ने बताया कि अब तक उन्हें 'जवान' के बारे में बात करने की मनाही थी. इसलिए जब भी उनसे इस फिल्म के बारे में पूछा जाता, तो वो अटपटे जवाब दिया करती थीं.

Advertisement
shahrukh khan, jawan, sanya malhotra,m
'जवान' के नए पोस्टर पर शाहरुख खान. दूसरी तरफ 'लव होस्टल' के एक सीन में सान्या मल्होत्रा.
pic
श्वेतांक
19 मई 2023 (Updated: 19 मई 2023, 09:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की अगली फिल्म है Jawan. इस फिल्म को लेकर मार्केट में अभी से भयंकर बज़ है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये Pathaan के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है. मगर इस फिल्म में कई अन्य एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. मगर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा था. क्योंकि मेकर्स ने उन्हें मना किया हुआ था. ऐसी ही एक एक्टर हैं Sanya Malhotra. सान्या की नई फिल्म Kathal आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पहली बार Atlee की 'जवान' में काम करने की बात स्वीकार की है.

यहां आप सान्या का लल्लनटॉप इंटरव्यू देख सकते हैं. इसमें भी हमारे साथी अनुभव ने उनसे 'जवान' से जुड़े सवाल पूछे थे. मगर सान्या ने उसे टाल सा दिया था- 

क्योंकि प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से उस बारे में बात करने की मनाही थी. मगर अब वो पाबंदी हट गई है. 'कटहल' के प्रमोशन के लिए सान्या मल्होत्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे 'जवान' से संबंधित सवाल पूछे गए. यहां वो 'जवान' पर कहती हैं- 

''मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि फाइनली मैं इस बारे में बात कर सकती हूं. इससे पहले जब भी 'जवान' में मेरी कास्टिंग के बारे में पूछा जाता था, तो मैं बड़े अजीबोगरीब जवाब दिया करती थी. मैं हमेशा से शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती थी. इसलिए ये मेरे सपने के सच होने जैसा है. ये ड्रीम रोल है और मैं खुद को शाहरुख के आसपास देखने के लिए बेसब्र हूं. उनके आसपास रहने भर से मुझे बहुत खुशी होती है.''

भले सान्या ने अभी स्वीकार किया कि वो 'जवान' का हिस्सा हैं. मगर पब्लिक को तब से इस बारे में पता है, जब ये फिल्म ऑफिशियली अनाउंस भी नहीं हुई थी. इस फिल्म में उनका क्या रोल होने वाला है, इस बारे में मेकर्स के अलावा किसी को कुछ नहीं पता. शाहरुख और सान्या के अलावा इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है. पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज़ होनी थी. मगर अब फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है. बताया गया कि ये फैसला फिल्म के VFX पर काम करने के लिए लिया गया है. अब 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में लगेगी.  
 

वीडियो: शाहरुख खान के जवान की नई रिलीज डेट, रणवीर की एनीमल और सनी देओल की गदर 2 से नहीं टकराएगी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement