रिपब्लिक डे परेड में संजय लीला भंसाली ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे, जो पिछले 110 सालों में नहीं हुआ!
संजय लीला भंसाली के अलावा ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरवानी भी रिपब्लिक डे परेड की बड़ी हाइलाइट होंगे.

Republic Day 2026 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. हर साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झांकियां निकाली जाएंगी. मगर इस साल का परेड एक और वजह से चर्चा में है. क्योंकि इस बार रिपब्लिक डे पर फिल्म इंडस्ट्री की झांकी निकाली जाएगी. Sanjay Leela Bhansali इस झांकी को रीप्रेजेंट करेंगे. सिनेमा इतिहास का ये पहला मौका होगा, जब कोई डायरेक्टर किसी झांकी को अगुवाई करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"कर्तव्य पथ पर पहली बार कोई डायरेक्टर एक झांकी पेश करेगा. इस खास मौके के लिए संजय लीला भंसाली से बेहतर प्रतिनिधि कोई नहीं हो सकता."
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भंसाली के साथ एक बड़ा क्रॉसओवर किया है. इस मौके पर डायरेक्टर अपने सिग्नेचर ऐस्थेटिक को झांकी का हिस्सा बनाएंगे. 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी', 'देवदास' समेत कई फिल्मों में वो अपनी सेट डिजाइनिंग स्किल्स की झलक दिखा चुके हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री की झांकी में वो अपने उसी स्टाइल को कायम रखेंगे.
झांकी में भारतीय सिनेमा के 110 साल से भी लंबे सफ़र को दिखाया जाएगा. उसकी शुरुआत से लेकर अबतक की विरासत को दिखाया जाएगा. इसे तैयार करने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी योगदान दिया है. इंडिया टुडे से हुई बातचीत में मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने इस बात की पुष्टि की. हालांकि भंसाली या उनकी टीम की तरफ़ से अब तक इस बाबत कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
फिल्म इंडस्ट्री की झांकी 2013 में भी निकाली जा चुकी है. उस साल भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे हुए थे. उसे सेलिब्रेट करने के लिए रिपब्लिक डे पर ‘सिनेमा मयूर पंखी’ नाम की झांकी निकली थी. हालांकि भंसाली ऐसे पहले डायरेक्टर होंगे, जिन्हें रिपब्लिक डे परेड में किसी झांकी को रीप्रेजेंट करने का मौका मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, वो इस ज़िम्मेदारी के लिए मंत्रालय की पहली पसंद थे. उनकी फिल्मों को भारतीय सिनेमा और कल्चर का अच्छा बैलेंस बताया जाता है. साथ ही म्यूजिक और आर्ट को लेकर उनकी समझ ने भी उनके नाम पर मुहर लगाने में बड़ी भूमिका निभाई. भंसाली ने केवल एक सफ़ल डायरेक्टर, बल्कि सफ़ल प्रोड्यूसर, म्यूजिक कम्पोजर, एडिटर और स्क्रीनराइटर भी हैं. उनके हिस्से में सात नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे सम्मान हैं. ऐसे में उनके नाम को एक झटके में फाइनल कर लिया गया था.
भंसाली के अलावा ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरवानी भी रिपब्लिक डे परेड की बड़ी हाइलाइट होंगे. इस साल राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हो हुए हैं. इस मौके पर कीरवानी कर्तव्य पथ पर इसका नया म्यूजिक कम्पोजिशन पेश करेंगे. उनकी पेशकश को देशभर के 2500 कलाकारों का साथ मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद कीरवानी ने दी है. 2022 में आई फिल्म RRR के 'नाटू-नाटू' गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया था. इससे पहले वो 'बाहुबली; फ्रैंचाइज़, 'मगधीरा' और 'ईगा' (मक्खी) के लिए भी म्यूजिक कम्पोज़ कर चुके हैं.
वीडियो: संजय लीला भंसाली की एक्शन मूवी में प्रियंका चोपड़ा! ये कहानी ज़रा हटके होगी

.webp?width=60)

