The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanjay Dutt got angry after British government cancelled his visa for the shooting of son of sardaar 2

शूटिंग के लिए वीज़ा ना मिलने पर भड़के संजय दत्त, कहा - वीज़ा देकर वापस क्यों छीना

Son Of Sardaar 2 की शूटिंग के लिए Sanjay Dutt को यूनाइटेड किंगडम जाना था. लेकिन सरकार ने पहले उन्हें वीज़ा दिया बाद में कैंसल कर दिया.

Advertisement
sanjay dutt, ajay devgn, son of sardar 2
संजय दत्त 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग के लिए यूके जाने वाले थे. मगर उनका वीज़ा रद्द हो गया है.
pic
शशांक
9 अगस्त 2024 (Published: 04:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn, Son Of Sardaar का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इसमें उनके अलावा 11 और एक्टर्स होने की खबरें हैं. जिसमें  Sanjay Dutt का भी नाम शामिल था. बीते दिनों रिपोर्ट आई कि संजय अब ये फिल्म नहीं करेंगे. क्यों? क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग युनाइटेड किंगडम में होनी है. और ब्रिटिश सरकार ने संजय के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए उनका वीज़ा कैंसल कर दिया है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि संजय की जगह अब Ravi Kishan इस फिल्म में नज़र आएंगे. अब इन सारी खबरों की सच्चाई संजय ने बता दी है. 

संजय दत्त ने हाल ही में Bombay Times से बात की. जिसमें उन्होंने यूके सरकार के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 

"मैं जानता हूं कि यूके सरकार ने सही नहीं किया है. उन्होंने मुझे शुरुआत में वीज़ा दिया. वहां (यूनाइटेड किंगडम में) सारे पेमेंट भी हो गए थे. सब कुछ तैयार था. लेकिन एक महीने बाद उन्होंने वीज़ा रद्द कर दिया. मैंने आपको सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स वगैरह दे दिए थे. आपने पहले मुझे वीज़ा क्यों दिया. आपको मुझे नहीं देना चाहिए था वीज़ा. एक महीने बाद आपको कानून की याद आई?"

फिल्म में उनको रिप्लेस करके रवि किशन के होने की बात पर भी संजय ने जवाब दिया. कहा, 

"मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. लेकिन ये प्रोजेक्ट मेरे हाथ से छूटा नहीं है. वैसे भी यूके कौन जा रहा है. वहां दंगे हो रहे हैं. भारत सरकार ने भी स्टेटमेंट जारी कर, वहां जाने के लिए मना किया है. मैं कुछ भी नहीं मिस कर रहा हूं. लेकिन हां, उन्होंने गलत किया. उन्हें इसे सुधारना चाहिए. मैं कानून मानने वाला सिटिजन हूं. मैं कानून के अनुसार ही चलता हूं और देश के कानून की रिस्पेक्ट करता हूं."

संजय दत्त पर मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश में शामिल होने का आरोप था. साथ ही उनपर गैर कानूनी रूप से AK-56 गन रखने का भी आरोप था. इसके चलते टाडा एक्ट लगाया गया और उन्हें जेल भेजा गया था. हालांकि संजय को बम ब्लास्ट मामले में बरी कर दिया गया. लेकिन साल 2006 नवंबर में संजय को गन रखने के आरोप में दोषी पाया गया.

ख़ैर, फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन ने बिल्लू और संजय दत्त ने जस्सी का किरदार निभाया था. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी भी इसी बैकड्रॉप पर सेट बताई जा रही है. लेकिन खबरें ये भी हैं कि इस सीक्वल की कहानी वहां से नहीं शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी. बल्कि मेकर्स फ्रेश कहानी दिखाएंगे. हालांकि फिल्म की कहानी पर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चालू हो चुकी है. इसे स्कॉटलैंड में शूट किया जा रहा है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सेत, विुंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशिनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार होंगे. 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है

Advertisement

Advertisement

()