The Lallantop
Advertisement

'वेलकम 3' से नाना पाटेकर-अनिल कपूर की जोड़ी बाहर, 'मुन्नाभाई' वाली टीम लेगी उनकी जगह

अरशद वारसी ने कुछ दिन पहले ही 'वेलकम 3' कंफर्म की थी.

Advertisement
welcome 3 movie arshad warsi sanjay dutt
मुमकिन है कि अक्षय और परेश रावल अपने पुराने किरदारों में लौटेंगे.
pic
यमन
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 07:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Welcome 3 बन रही है. Arshad Warsi ने खुद कुछ दिन पहले ये खबर अनाउंस की थी. उन्होंने HT City को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म पर काम शुरू होने वाला है. ‘वेलकम 3’ में अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और संजय दत्त भी होंगे. ‘वेलकम’ की पिछली दोनों फिल्मों में नाना पाटेकर और अनिल कपूर थे. उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार में. लेकिन नई वाली फिल्म में ये दोनों नहीं होंगे. उदय और मजनू ज़रूर होंगे. बस उन्हें निभाएंगे संजय दत्त और अरशद वारसी.     

पिंकविला की रिपोर्ट ने फिल्म से जुड़े सोर्स को कोट किया. उन्होंने बताया,

फिरोज़ नाडियाडवाला के बैनर की तीनों फिल्मों में से सबसे पहले ‘वेलकम’ पर काम शुरू होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. फिल्ममेकर नैरेटिव को बदलना चाह रहे हैं. उसी के चलते संजय दत्त और अरशद वारसी मजनू और उदय शेट्टी के रोल करेंगे. ये दोनों मुन्ना और सर्किट के रूप में अपनी केमिस्ट्री दिखा ही चुके हैं. अब इनकी टीम के ज़रिए फ्रैंचाइज़ी के नए पहलू को एक्सप्लोर किया जाएगा. 

ऐसा नहीं था कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर की केमिस्ट्री में वज़न नहीं था. उन दोनों का काम फिल्म में जबर पसंद किया गया. मजनू भाई की पेंटिंग्स का अपने आप में एक अलग कल्ट है. उनकी जोड़ी के बाहर होने का कनेक्शन है पैसे से. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर और दोनों लोगों के बीच पैसे को लेकर सहमति नहीं बैठ पाई. इसलिए उन्होंने फिल्म से अलग होना ही सही समझा.     

‘वेलकम 3’ की कहानी कागज़ पर तैयार है. मेकर्स को इंतज़ार है अक्षय कुमार का. ज्यों ही अक्षय ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग से फ्री होते हैं, वैसे ही ‘वेलकम 3’ फ्लोर पर उतर जाएगी. यानी फिल्म का शूट शुरू हो जाएगा. ‘वेलकम 3’ से पहले अक्षय और अरशद Jolly LLB 3 के लिए साथ आने वाले हैं. अरशद ने पिछले इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कहा था,

हम जनवरी (2024) में शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ये उन फिल्मों में से है, जो आपको बताती है कि दुनिया आखिर कैसे चलती है. अच्छाई के विरुद्ध बुराई की लड़ाई.

फिरोज़ नाडियाडवाला के पास तीन बड़ी फिल्मों के राइट हैं – ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम’. उन्होंने साल 2023 में इन तीनों फिल्मों के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. बीते फरवरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ‘हेरा फेरी 3’ के लिए एक प्रोमो शूट करने के लिए साथ आए. बताया गया कि इसी प्रोमो के ज़रिए मेकर्स फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे. उसके बाद ‘आवारा पागल दीवाना 2’ पर भी काम होगा. सुनील शेट्टी भी एक पॉडकास्ट में कंफर्म कर चुके हैं कि ‘आवारा पागल दीवाना’ का सीक्वल बनने वाला है.

वीडियो: वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा ये एक्टर्स होंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement