The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sandeep Reddy Vanga wants to make a film without any male actor the cinema show

बिना मेल एक्टर के फिल्म बनाना चाहते हैं संदीप रेड्डी वांगा!

संदीप वांगा इस फिल्म में कोई गाना भी नहीं डालना चाहते हैं.

Advertisement
sandeep
संदीप रेड्डी वांगा
pic
गरिमा बुधानी
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 08:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun-Atlee वाली फिल्म में होंगी 5 हीरोइनें?, बिना मेल एक्टर के फिल्म बनाना चाहते हैं Sandeep Reddy Vanga, War 2 का डांस सीक्वेंस शूट कर रहे ऋतिक-Jr NTR. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'द हैंडमेड्स टेल' के सीक्वल में लूसी हैलिडे

हुलु की सीरीज़ 'द हैंडमेड्स टेल' के सीक्वल पर काम चल रहा है. इसका नाम होगा 'द टेस्टामेंट्स'. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, इसमें लूसी हैलिडे लीड रोल में नज़र आएंगी. वो इस सीरीज़ के तीन महत्त्वपूर्ण किरदारों में से एक निभाएंगी.

# अल्लू अर्जुन-एटली वाली फिल्म में होंगी 5 हीरोइनें?

एटली अपनी अगली फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी. तेलुगु सिनेमा ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि एटली की स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म में पांच एक्ट्रेसेज़ होंगी. फिल्म की लीडिंग लेडी जान्हवी कपूर होंगी. उनके साथ एक और भारतीय हीरोइन को फिल्म में लिया जाएगा. इसके अलावा एटली फिल्म में अमेरिकन, कोरियन और दूसरी देशों की एक्ट्रेसेज़ को कास्ट करने की सोच रहे हैं.

# बिना मेल एक्टर के फिल्म बनाना चाहते हैं संदीप वांगा!

हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने यूट्यूब चैनल गेम चेंजर को एक इंटरव्यू दिया. कोमल नाहटा के साथ इस बातचीत में उन्होंने कहा, "उनके पास एक आइडिया है. वो आने वाले 4-5 सालों में एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें कोई मेल एक्टर ना हो और ना ही कोई गाना हो. लेकिन कुछ लोगों को वो भी पसंद नहीं आएगी."

# विक्रम भट्ट की 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर आया

विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म इंदिराIVF के फाउंडर अजय मुर्दिया की ज़िंदगी से इंस्पायर्ड फिल्म बताई जा रही है. अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और अनुपम खेर फिल्म में अहम रोल्स में हैं. ये 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'वॉर 2' का डांस सीक्वेंस शूट कर रहे ऋतिक-Jr NTR

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋतिक रौशन और Jr NTR 'वॉर 2' के लिए एक डांस सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. इस गाने में ऋतिक और Jr NTR के बीच डांस फेस ऑफ होगा. 500 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स भी इसका हिस्सा होंगे. इस बड़े डांस नंबर को 6 दिन में फिल्माया जाएगा.

वीडियो: एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने कॉमेंट किया, संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दे दिया

Advertisement