'स्पिरिट' का गुर्राता हुआ टीज़र आया, मगर लोगों ने बड़ी खामी पकड़ ली!
लोग लिख रहे हैं कि संदीप रेड्डी वांगा ने जो बॉबी देओल के लिए किया, अब कुछ वैसा ही विवेक ओबेरॉय के साथ होने वाला है.

01 जनवरी 2021. एक अनाउंसमेंट टीज़र ड्रॉप होता है. रणबीर कपूर कहते हैं, ‘पापा, अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं.’ रणबीर की आवाज़ गूंजी और लोगों में उत्सुकता बनने लगी, कि ये क्या कहानी है. ये Animal का अनाउंसमेंट टीज़र था. अब Sandeep Reddy Vanga ने इसी स्टाइल में अपनी नई फिल्म Spirit भी अनाउंस की है. लीड रोल में Prabhas, Tripti Dimri और Vivek Oberoi जैसे कलाकार हैं. टीज़र में सुनाई पड़ता है कि एक जेल का दरवाज़ा खुल रहा है. उसका इनचार्ज एक सख्त अधिकारी है जिसका रोल Prakash Raj करेंगे. एक पुलिस ऑफिसर को यहां रिमांड पर भेजा गया है. प्रभास वो ऑफिसर बने हैं.
एक शख्स उस पुलिस ऑफिसर के लिए कहता है, ‘IPS ऑफिसर है. अकैडमी टॉपर है.’ इस प्रकाश राज कहते हैं कि उन्होंने इस आदमी के बारे में सुना है. वो कहते हैं कि जेल में वो सिविल यूनिफॉर्म में नहीं रह सकता, उसके हाथों में तख्ती थमाई जाए, और उसे कैदी की यूनिफॉर्म दी जाए. आगे कहते हैं,
वर्दी पहने या नहीं, तेवर चढ़ाकर रखता है. कन्डक्ट के चक्कर में एक बार टर्मिनेट भी हुआ है. देखते हैं इस कैदी यूनिफॉर्म में कितनी गर्मी दिखाएगा.
डेढ़ मिनट के टीज़र के अंत में जाकर प्रभास की आवाज़ सुनाई पड़ती है. उन्होंने खुद ही फिल्म के हिन्दी वर्ज़न के लिए डब भी किया है. प्रभास कहते हैं,
मिस्टर सुपरइंटेनडेंट, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है. Right from childhood, I have one bad habit.
प्रभास की इस बात के साथ टीज़र खत्म हो जाता है. इसे देखने के बाद लोगों ने कई तरह की बहस शुरू की. जैसे टीज़र में प्रभास को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा गया. कुछ लोग इस पर ऑफेन्ड हो गए. संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ ऐसा ही ‘एनिमल’ के वक्त भी किया था. जब उन्होंने रणबीर कपूर के नाम के आगे सुपरस्टार का टैग चस्पा दिया. ‘स्पिरिट’ के ऑडियो टीज़र को देखकर ‘एनिमल’ की याद भले ही आती है लेकिन ये वैसा इम्पैक्ट पैदा नहीं कर पाता. टीज़र देखते हुए आपको वांगा के पुराने किरदार याद आते हैं. जी ‘अर्जुन रेड्डी’ का अर्जुन मेडिकल टापर था, लेकिन अनुशासित नहीं था. कुछ ऐसा ही किरदार ‘एनिमल’ का रणविजय सिंह भी था. पढ़ाई में तेज़, स्मार्ट मगर जीवन में रत्ती भर भी डिसिप्लिन नहीं था. ‘स्पिरिट’ का टीज़र सुनकर लग रहा है कि प्रभास का किरदार भी वैसा ही होगा.
बाकी टीज़र में अनाउंस किया गया कि तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और कंचना भी कास्ट का अहम हिस्सा हैं. मुमकिन है कि विवेक ओबेरॉय इस फिल्म के विलेन होंगे. लोग लिख रहे हैं कि ‘एनिमल’ ने जो बॉबी देओल के लिए, कुछ वैसा ही ‘स्पिरिट’ विवेक ओबेरॉय के लिए करेगी. बता दें कि 2026 में ‘स्पिरिट’ फ्लोर पर जाने वाली है और इसे 2027 में रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने कॉमेंट किया, संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दे दिया


