The Lallantop
Advertisement

संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर लगाया प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' की कहानी लीक करने का आरोप?

वांगा ने दीपिका का नाम लिए बग़ैर उन्हें गंदे PR गेम्स खेलने वाली बताया है. जवाब में दीपिका के फैन्स ट्विटर पर उनकी धुलाई कर रहे हैं.

Advertisement
Sandeep Reddy Vanga, Deepika Padukone, SPIRIT,
संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी ट्विटर पोस्ट में दीपिका को खुंदक वाली बिल्ली कहा.
pic
अंकिता जोशी
27 मई 2025 (Published: 04:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga और Prabhas की फिल्म Spirit में Deepika Padukone काम करने वाली थीं. मगर किन्हीं वजहों से अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. वांगा ने दीपिका की जगह Tripti Dimri को फिल्म में कास्ट कर लिया है. दीपिका के फिल्म से निकलते ही कयासों के दौर शुरू हो गए. कहा गया कि ऊल-जलूल फरमाइशों के चलते उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. कभी ये ख़बरें भी आईं कि बोल्ड सीन्स के चलते दीपिका ने खुद ये फिल्म छोड़ी. अब वांगा ने इन सब मसलों पर बात की है. सोमवार देर रात उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया. दीपिका का नाम लिए बग़ैर उन्होंने एक भनभनाती पोस्ट लिखी. मगर पब्लिक समझ गई कि वो इसमें दीपिका की ही बात कर रहे हैं. क्योंकि दीपिका ही इकलौती एक्टर हैं, जो इस फिल्म से अलग हुई हैं. 

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ट्वीट में लिखा कि दीपिका 'डर्टी PR गेम्स' खेल रही हैं. और फिल्म छोड़ देने के बाद फिल्म उसकी बुराई कर रही हैं. वांगा ने ये तक कह दिया कि फिल्म छोड़ते ही दीपिका ने स्क्रिप्ट लीक कर दी. संदीप रेड्डी वांगा ने X अकाउंट से लिखा -

"जब मैं किसी एक्टर को अपनी स्क्रिप्ट सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100 प्रतिशत भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट होता है. लेकिन ऐसा करके आपने बता दिया कि आप क्या हैं. एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी स्टोरी को लीक करना, क्या यही आपका फेमिनिज्म है? एक फिल्ममेकर के रूप में मैंने अपने क्राफ्ट पर कई सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरे लिए फिल्ममेकिंग ही सब कुछ है. लेकिन आप ये नहीं समझ पाईं. नहीं समझेंगी आप. कभी नहीं समझ पाएंगी. ऐसा कीजिए, अगली बार पूरी कहानी सुनाना. क्योंकि मुझे ज़रा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम. मुझे वो कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे."

संदीप रेड्डी ने अपनी पोस्ट में भले ही किसी का नाम न लिखा हो, मगर इशारा पूरी तरह से दीपिका पादुकोण की तरफ़ ही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि संदीप ने अपनी पोस्ट में जिस यंग एक्ट्रेस का जिक्र किया है वो तृप्ति डिमरी हैं. तृप्ति ने ही दीपिका को ‘स्पिरिट’ में रिप्लेस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने कुछ शर्तें रखी थीं. इनके मुताबिक उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट चाहिए थी. प्रॉफिट में शेयर चाहिए था. और तेलुगु डायलॉग्स बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया था. वांगा ये शर्तें पूरी करने के लिए राज़ी नहीं हुए.

संदीप रेड्डी वांगा ने तो ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल ली, मगर दीपिका की तरफ़ से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. मगर दीपिका के फैन्स इस विवाद में ज़रूर  कूद पड़े हैं. संदीप का दीपिका के खिलाफ किया ट्वीट यूजर्स को रास नहीं आया. वो सोशल मीडिया पर डायरेक्टर को खरी खोटी सुना रहे हैं. वांगा की X पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा,

"असली अल्फा तो दीपिका है, जिसने वांगा जैसे मैन चाइल्ड को रुला दिया."

एक और यूज़र ने लिखा, 

"रोंदू बच्चा. दीपिका पादुकोण बच गईं."

एक यूज़र ने कमेंट किया,

“तुम गलत औरत से उलझ गए. दीपिका किसी से नहीं डरतीं…”

dd
दीपिका के फैन्स ने वांगा को ट्विटर पर धो डाला. 

बहरहाल, ‘स्पिरिट’ की बात करें तो इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. भद्रकाली पिक्चर्स, संदीप रेड्डी के भाई प्रणय रेड्डी वांगा की कंपनी है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास लीड हैं. अगर दीपिका ये फिल्म करतीं, तो इन दोनों की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर नज़र आती. इससे पहले वो कल्कि 2898 AD में साथ नज़र आए थे. अब प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी बनने जा रही है. ‘एनिमल’ के बाद ये दूसरा मौका है, जब तृप्ति वांग की फिल्म में काम करेंगी. इसके अलावा वो ‘एनिमल पार्क' का भी हिस्सा होंगी. ख़ैर, ‘स्पिरिट’ की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होने वाली है. अगर सबकुछ सही रहा, तो ये फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'स्पिरिट' के लिए प्रभास को संदीप रेड्डी वांगा ने दिए स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शंस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement