The Lallantop
Advertisement

प्रभास के लिए वांगा ऐसी झामफाड़ फिल्म बनाने जा रहे, जो उन्होंने कभी नहीं बनाई

Sandeep Reddy Vanga, Prabhas के साथ ऐसी फिल्म बनाने वाले हैं, जो ग्लोबली हर तरह की जनता को टार्गेट करेेगी.

Advertisement
Prabhas, Spirit
'स्पिरिट' के बाद वांगा रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेेंगे
pic
मेघना
11 जुलाई 2024 (Published: 02:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब से Ranbir Kapoor की Animal रिलीज़ हुई तब से Sandeep Reddy Vanga की बातें हो रही हैं. कभी वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे तो कभी उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर. उनकी अगली फिल्म Prabhas के साथ होने वाली है जिसका नाम Spirit होगा. वांगा, प्रभास के लिए पक्की कमर्शियल फिल्म बनाने जा रहे हैं. ऐसी फिल्म जैसी उन्होंने अपने करियर में आज तक नहीं बनाई.

'स्पिरिट' पर वांगा दिसंबर या जनवरी 2025 में काम शुरू करेंगे. भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को वांगा, मोस्ट यूनिवर्सल फिल्म बनाना चाहते हैं. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से एक खबर चलाई. जिसमें बताया गया है,

''संदीप रेड्डी वांगा ने एक पक्की एंटरटेनिंग कमर्शियल फिल्म लिखी है. जो हर तरह की जनता को टार्गेट करेगी. ये एक पुलिसवाले की कहानी होगी. जिसमें बहुत सारा एंटरटेनमेंट होगा, इमोशन होगा जिससे ये फिल्म ग्लोबली ऑडियंस तक पहुंचेगी.''

सोर्स के मुताबिक वांगा ने ऐसी फिल्म आज तक नहीं बनाई जैसी वो 'स्पिरिट' के साथ बनाने जा रहे हैं. सोर्स ने आगे पोर्टल को बताया,

''पिछले कुछ सालों में प्रभास ने कई तरह की जॉनर वाली फिल्में की हैं. अब जनता उन्हें एक फुल कमर्शियल फिल्म में देखना चाहती है. यही वजह है कि संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास के साथ 'स्पिरिट' जैसी झामफाड़ फिल्म बनाने जा रहे हैं. वो इस वक्त इस फिल्म की राइटिंग को इंजॉय कर रहे हैं और हर सीन और हर कैरेक्टर के डवलपमेंट पर बारीकी से काम कर रहे हैं.''

संदीप के लिए 'कबीर सिंह' एक लव स्टोरी थी, 'एनिमल' एक फैमिली ड्रामा और अब 'स्पिरिट' एक्शन सिनेमा में एक नया आयाम साबित करेगी.

'स्पिरिट' के बाद संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' के सीक्वल पर काम चालू करेंगे. उधर प्रभास के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. जैसे 'सलार 2' और 'द राजा साब'. इसके बाद वो Hanu Raghavapudi की एक रोमांटिक फिल्म में नज़र आएंगे और उसके बाद वो 'कल्कि 2' पर भी काम करेंगे. 

ख़ैर, पिछले दिनों खबर आई थी स्पिरिट में विलन फाइनलाइज़ कर लिया गया है. कहा जा रहा है साउथ कोरियन एक्शन स्टार Ma Dong Seok प्रभास के सामने विलन बनेंगे. सॉक ने 'ट्रेन टू बुसान', 'द राउंडअप' और 'द आउटलॉज़' जैसी महा-पॉपुलर कोरियन फिल्मों में काम किया है. सलमान की फिल्म 'राधे', 'द आउटलॉज़' का ही हिंदी रीमेक थी.

वीडियो: प्रभास और वांगा की अगली फिल्म में दिखेगा फेमस कोरियन एक्टर! 'स्पिरिट' में विलन का रोल मिला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement