'एनिमल' से 10 गुना ज्यादा खून-खच्चर होगा प्रभास की 'स्पिरिट' में!
एक टॉक शो में वांगा ने कहा, 'स्पिरिट' का रन टाइम 'एनिमल' से कम होगा, मगर एक्शन डबल होगा.

Sandeep Reddy Vanga ने Prabhas की Spirit और Ranbir Kapoor की Animal की तुलना करते हुए क्या कहा? Sunny Deol और Anil Sharma कौन सी एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं? Shahrukh Khan के साथ फिल्म के बारे में संदीप रेड्डी वांगा ने क्या कहा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'एनिमल' से 10 गुना ज्यादा खूंखार होगी 'स्पिरिट'
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' के बारे में बड़े अपडेट्स दिए हैं. जयम्मू निश्चयम्मू रा नाम के टॉक शो में उन्होंने बताया कि 'स्पिरिट' को वो कितने ग्रैंड स्केल पर बना रहे हैं. उन्होंने कन्फर्म किया कि 'एनिमल' की तरह ही इसमें भी धुआंधार फाइट सीक्वेंस होंगे. मगर 'स्पिरिट' में एक्शन और खूंखार होगा. हालांकि 'स्पिरिट' का रनटाइम 'एनिमल' से कम रहेगा. मगर एक्शन 10 गुना ज्यादा होगा. 'स्पिरिट' में प्रभास पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे, और ड्रग माफिया का खात्मा करते दिखेंगे. तृप्ति डिमरी फिल्म की हीरोइन हैं. इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
# नवंबर में शुरू होगी 'जुमानजी 3' की शूटिंग
हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने 'जुमानजी 3' कन्फर्म कर दी है. वेरायटी से बातचीत में ड्वेन ने बताया कि फिल्म की स्किप्ट रेडी है. नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे जेक कासडन डायरेक्ट करेंगे.
# नाग वामसी ने अनाउंस की एनिमेटेड फिल्म 'वायुपुत्र'
प्रोड्यूसर नाग वामसी ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. टाइटल है 'वायुपुत्र'. इस घोषणा के साथ उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ किया है. ये भगवान हनुमान पर आधारित एनिमेटेड फिल्म होगी. इसे 'थंडेल' वाले चंदू मंडेटी डायरेक्ट करेंगे. ये 2026 के दशहरे पर रिलीज़ होगी.
# शाहरुख को लेकर धांसू एक्शन फिल्म बनाएंगे वांगा?
इंटरनेट पर संदीप रेड्डी वांगा का एक पुराना वीडियो वायरल है. इंडिया टुडे से हुई इस बातचीत में उनसे पूछा गया था कि क्या वो खान सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहेंगे? एक भी पल गंवाए बग़ैर वांगा ने शाहरुख खान का नाम लिया. कहा, "मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने 'जवान', 'पठान' देखी हैं. मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगा." सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में भी वांगा ने शाहरुख को अपनी विशलिस्ट में सबसे ऊपर बताया था. वहीं, IIFA 2024 में शाहरुख ने स्टेज पर वांगा से कहा था कि वो उन्हें लेकर 'पुष्पा' जैसी फिल्म बनाएं. फिर फरीदून शहरयार के इंटरव्यू में वांगा से पूछा गया कि यदि उन्हें शाहरुख से एक सवाल करना हो, तो वो क्या करेंगे? वांगा ने कहा,
"मैं उनसे पूछूंगा कि आप नाइंटीज़ वाले शाहरुख को वापस क्यों नहीं ला रहे? उस दौर वाला शाहरुख आज स्क्रीन पर आ जाए, तो तूफान मच जाएगा."
वांगा के इस क्लिप से सोशल मीडिया फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. लोग कह रहे कि आने वाले समय में शाहरुख, वांगा स्टाइल की अल्फा मेल वाली एक्शन फिल्म में नज़र आ सकते हैं.
# 25 सितंबर से प्रीमियर होगा काजोल-ट्विंकल का शो
प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की प्रीमियर डेट आ गई है. ये 25 सितंबर से शुरू होगा और हर गुरुवार एक एपिसोड आएगा. खबरें है कि इसमें सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स हर हफ्ते बतौर गेस्ट आएंगे. होस्ट काजोल और ट्विंकल उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल सब्जेक्ट्स पर बात करेंगी.
# अनिल शर्मा की फिल्म में कोयला माफिया बनेंगे सनी
डायरेक्टर अनिल शर्मा 'गदर 3' कन्फर्म कर चुके हैं. साथ ही वो सनी को लेकर एक और एक्शन फिल्म प्लान कर चुके हैं. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक़ ये फिल्म कोयला माफिया पर आधारित होगी. टाइटल है 'कोल किंग'. फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है, मगर सनी पहले 'गदर 3' शूट करेंगे या 'कोल किंग', ये अभी कन्फर्म नहीं है.
वीडियो: क्या बोल्ड सीन्स के कारण दीपिका ने छोड़ी 'स्पिरिट'?