'एनिमल' के बाद वांगा और भूषण कुमार ने 3 भयानक फिल्में अनाउंस कर डाली
Animal से पहले भूषण कुमार ने ही Sandeep Reddy Vanga की फिल्म 'कबीर सिंह' पर भी पैसा लगाया था. अब दोनों Prabhas, Allu Arjun और Ranbir Kapoor के साथ फिल्में बनाने जा रहे हैं.

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal का हाहाकार अभी थमा नहीं है. फिल्म ने इंडिया में 519.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का मार्केट अभी गर्म है. इस बीच मेकर्स ने अपने आगे का प्लान भी अनाउंस कर डाला. ‘एनिमल’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा और टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार तीन बड़ी फिल्मों पर साथ काम करने जा रहे हैं. टी-सीरीज़ के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ये अनाउंसमेंट किया गया. लिखा,
ये साझेदारी भरोसे पर बनी है, कभी ना टूटने वाले बॉन्ड ने इसे मज़बूत किया और क्रिएटिव फ्रीडम इसकी आग है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अगले सिनेमाई करिश्मों पर से परदा हटा रहे हैं – प्रभास की ‘स्पिरिट’, ‘एनिमल पार्क’ और अल्लू अर्जुन वाली फिल्म.
‘एनिमल’ से पहले भूषण कुमार ने ‘कबीर सिंह’ प्रोड्यूस की थी. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 278.24 करोड़ रुपए छापे. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 379 करोड़ रुपए रहा. उसके बाद आई ‘एनिमल’ ने भी जमकर पैसा पीटा. भूषण मान चुके हैं कि वांगा की फिल्मों को लेकर चाहे कितनी भी आलोचना होती हों लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो पैसा फोड़ रही हैं. उसी वजह से उन्होंने वांगा के साथ तीन और फिल्में बनाने का फैसला लिया है. इसमें रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’, प्रभास की ‘स्पिरिट’ और एक अल्लू अर्जुन वाली फिल्म शामिल है.
‘एनिमल’ की रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि वांगा ‘स्पिरिट’ से पहले ‘एनिमल पार्क’ शुरू करने वाले हैं. कुछ पोर्टल्स ने ये दावा भी कर दिया कि मालविका मोहनन का नाम ‘एनिमल’ के सीक्वल से जुड़ सकता है. हालांकि मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. पहले की गई घोषणा के हिसाब से ‘एनिमल’ से फारिग होने के बाद वांगा ‘स्पिरिट’ बनाएंगे. फिल्म की कहानी को लेकर ज़्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है. बस इतना बताया जा रहा है कि प्रभास एक पुलिसवाले का रोल करेंगे जो कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करता है. भूषण कुमार ने बीते मार्च में अल्लू अर्जुन वाली फिल्म अनाउंस की थी.
वैराइटी को दिए इंटरव्यू में भूषण ने कहा था कि वो फिल्मों का एक पूल बना रहे हैं. अपना दायरा बड़ा कर रहे हैं. वो हिंदी के अलावा अन्य भाषा की फिल्में भी बनाना चाहते हैं. रीजनल सिनेमा में इनवेस्ट करना चाहते हैं. उसी के तहत उन्होंने प्रभास और अल्लू अर्जुन को साइन किया. इनमें से पहले कौन-सी फिल्म शुरू होने वाली है, मुमकिन है कि मेकर्स जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दें.
वीडियो: एनिमल की वो बेतुकी चीज़ें जिनके सामने संदीप रेड्डी वांगा भी बहस नहीं कर पाएंगे

.webp?width=60)

