लोग बोले, आर्यन ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में समीर वानखेड़े का मज़ाक उड़ाया, उन्होंने मुकदमा ठोक दिया
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सीन में एक नार्कोटिक्स ऑफिसर को दिखाया गया है, जो समीर वानखेड़े जैसा लगता है. अब समीर ने शाहरुख खान के खिलाफ केस कर दिया.

Aryan Khan की The Bads of Bollywood एक और विवाद में फंस गई है. फॉर्मर Narcotics Control Bureau (NCB) ऑफिसर Sameer Wankhede ने इस शो के खिलाफ़ Delhi High Court से FIR की है. उन्होंने Shah Rukh Khan और Gauri Khan की कंपनी Red Chillies Entertainment, Netflix और अन्य लोगों पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. वानखेड़े NCB की उसी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने 2021 में आर्यन को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि इस शो के कारण उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ़ उन्हें गलत, झूठे और अपमानजनक ढंग से पेश करने शिकायत की है. इसे लेकर 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. वानखेड़े के मुताबिक, यदि उन्हें ये हर्जाना मिलता है, तो वो इसका पूरा पैसा टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को डोनेट कर देंगे.
समीर वानखेड़े का आरोप है कि इस शो को जानबूझकर ऐसे बनाया गया है, जिससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को खराब किया जा सके. साथ ही उनका ये भी कहना है कि ये सीरीज़ एंटी-ड्रग एनफोर्समेंट को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाती है. और तब किया गया, जब समीर वानखेड़े और आर्यन खान का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट और NDPS स्पेशल कोर्ट में चल रहा है.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड में एक नार्कोटिक्स ऑफिसर, बॉलीवुड पार्टी में रेड मारता है. इस दौरान वो बार-बार 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' और 'सत्यमेव जयते' जैसे नारों का इस्तेमाल करता है. ठीक वैसे ही, जैसे रियल लाइफ समीर वानखेड़े आर्यन केस में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कर रहे थे. शो के इस सीन में नार्कोटिक्स ऑफिसर के सत्यमेव जयते बोलने पर वहां खड़ा एक्टर अपनी मिडल फिंगर दिखाता है. वानखेड़े ने इसे प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के तहत जुर्म बताया और पुलिस केस फाइल किया है.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब आर्यन का शो किसी मुसीबत में फंसा हो. कुछ दिन पहले रणबीर कपूर के कैमियो सीन पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन (NHRC) ने भी मेकर्स के खिलाफ़ कंप्लेन की थी. इसमें वो ऑनस्क्रीन वेप यानी ई-सिगरेट पीते दिख रहे हैं. मगर इस दौरान स्क्रीन पर कोई वॉर्निंग या डिसक्लेमर नहीं आता. शिकायतकर्ता विनय जोशी ने कहा कि ये सीन खुलेआम चलाया जा रहा था. युवा दर्शकों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. NHRC ने मुंबई पुलिस से इस सीन को लेकर शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को रणबीर कपूर, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स पर केस रजिस्टर करने के लिए कहा है.
वीडियो: कैसी है आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?