'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के कारण मेरी मां-बहन का अपमान हुआ: समीर वानखेड़े
बकौल समीर वानखेड़े, आर्यन खान के शो के बाद से उनके घर की महिलाओं को अपमानजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं.

Sameer Wankhede ने क्यों कहा कि Aryan Khan के शो Bads of Bollywoodवजह से उनकी मां-बहन को अपमान झेलना पड़ रहा है? SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 का टाइटल क्या होगा? Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar पर क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "बैड्स ऑफ बॉलीवुड के कारण मेरी मां-बहन का अपमान हुआ"
पूर्व NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स पर मानहानि का केस ठोका है. उनका कहना है कि शो में उनके जैसे दिखने वाले एक्टर के कैमियो के कारण उनका मज़ाक बन रहा है. इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
"ये केस पब्लिसिटी के लिए नहीं, डिग्निटी के लिए है. ख़ासतौर पर मेरे परिवार की महिलाओं के सम्मान के लिए, जिन्हें ऑनलाइन हैरसमेंट झेलना पड़ा. वो सीन वायरल होने और मेरी पीटिशन के बाद मेरी मां और बहन को अपमानजनक मैसेज आने लगे. मैं बता भी नहीं सकता किस तरह की भाषा में उन्हें मैसेज भेजे गए हैं."
# SSMB29 का टाइटल तय, 16 नवंबर को आएगा फर्स्ट लुक
SS राजामौली और महेश बाबू की को लंबे समय से SSMB29 नाम से ही पुकारा जा रहा है. मगर अब ख़बर है कि राजामौली ने इसका टाइटल फाइनल कर दिया है. गल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 'वाराणसी' नाम देने पर विचार किया जा रहा है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट नवंबर में होगा. इससे ये बात भी स्पष्ट होती है कि फिल्म का प्लॉट इसी शहर के इर्द-गिर्द होगा. 'वाराणसी' टाइटल तय होने की बात को और बल मिल रहा है पिछले दिनों बने इसके सेट से. दरअसल, राजामौली ने हैदराबाद में एक भव्य सेट बनवाया था. 50 करोड़ में बने इस सेट को उन्होंने वाराणसी शहर की तरह तैयार कराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 16 नवंबर को फिल्म फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन 'अवतार 3' के प्रमोशन के लिए नवंबर में भारत आ रहे हैं. खबर है कि राजामौली उन्हीं के हाथों अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ करवाएंगे.
# राघव जुयाल और साई मांजरेकर साथ में फिल्म करेंगे?
एक्टर साई मांजरेकर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट और उस पर राघव जुयाल का कमेंट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल साई मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर स्किनकेयर रूटीन का वीडियो डाला. इस पर राघव ने कमेंट लिखा,
"शूट पर ले आना ये सब".
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ राघव और साई को एक रोमैंटिक हॉरर फिल्म में कास्ट किया गया है. इसका नाम 'इकाई' बताया जा रहा है.
# 12 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी 'धुरंधर' की शूटिंग
फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक रणवीर सिंह ने अपने हिस्से का शूट निपटा दिया है. 12 अक्टूबर को अक्षय खन्ना के सीन के साथ ओवरऑल शूट खत्म हो जाएगा. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# परेश रावल की 'दी ताज स्टोरी' का टीज़र आया
परेश रावल की फिल्म 'दी ताज स्टोरी' का टीज़र आया है. 9 अक्टूबर को परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे रिलीज़ किया. कैप्शन में लिखा,
"हर एम्पायर का एक सीक्रेट चेम्बर होता है. इस अक्टूबर ताज महल के सबसे बड़े राज़ पर लगा ताला टूटने वाला है. हिम्मत है, तो झांकिए अंदर."
तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 45 दिन तक सिसिली में शूट होगा 'लव एंड वॉर' का क्लाइमैक्स
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की 'लव एंड वॉर' का क्लाइमैक्स शूट होने वाला है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"7 अक्टूबर को तीनों एक्टर्स संजय लीला भंसाली से मिले. इस मीटिंग में भंसाली ने एक्टर्स को क्लाइमैक्स की बारीक से बारीक जानकारी दी. बताया कि इसे वो कैसे शूट करने वाले हैं. ये 45 दिन का शेड्यूल होगा जो इटली के आइलैंड सिसिली में शूट होगा."
वीडियो: राजामौली की SSMB29 दो पार्ट्स में बनेगी, महेश बाबू करेंगे संजीवनी बूटी की खोज.