The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sameer Wankhede comments on Aryan Khan show Bads of Bollywood Controversy

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ केस हारने पर क्या बोले समीर वानखेड़े?

समीर वानखेड़े ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स के खिलाफ मानहानि का केस किया था.

Advertisement
sameer wankhede, bads of bollywood
समीर वानखेड़े के केस पर आर्यन या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया.
pic
यमन
28 सितंबर 2025 (Published: 04:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सीरीज़ में से बॉलीवुड के रेफ्रेन्स निकाले जा रहे हैं. लोगों को कुछ ऐसा ही रेफ्रेन्स पहले एपिसोड में भी मिला. दिखाया गया कि एक सरकारी ऑफिसर बॉलीवुड की पार्टी में पहुंचता है. वो वहां ड्रग्स का सेवन करते एक एक्टर को गिरफ्तार कर लेता है. इस ऑफिसर की शक्ल बहुत हद तक पूर्व NCB ऑफिसर Sameer Wankhede से मिलती थी. इसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा. लोग लिखने लगे कि आर्यन ने इस तरीके से समीर वानखेड़े को जवाब दिया है. समीर, सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट पहुंचे. मानहानि का दावा किया. हालांकि कोर्ट का मानना था कि ये मामला विचार करने लायक नहीं है. उन्होंने इसे खारिज कर दिया.

हाल ही में समीर वानखेड़े से इस सीरीज़ के बारे में पूछा गया. उनका कहना था,

देखिए इन सब चीज़ों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं दूंगा. बस इतना ही कहूंगा कि सत्यमेव जयते.

25 सितंबर को पूर्व NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर मानहानि का मुकदमा किया था. उनके मुताबिक, आर्यन खान के इस शो ने ना केवल उनका, बल्कि कानून और देश का भी अपमान किया है. इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 26 सितंबर को सुनवाई की थी. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस पुरुषेन्द्र कुमार कौरव ने वानखेड़े से पूछा कि उन्होंने इस केस को मुंबई की जगह दिल्ली में क्यों फ़ाइल किया? इस पर वानखेड़े के वकील संदीप सेठी ने जवाब दिया,

इसे दिल्ली के दर्शकों ने देखा है. चूंकि ये वेब सीरीज़ दिल्ली में देखने के लिए पब्लिश की गई है, इसलिए इससे मेरा (समीर वानखेड़े) नाम खराब होता है.

ये सुनकर कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. उनके अनुसार, ये मामला विचार करने लायक नहीं है. हालांकि उन्होंने वानखेड़े और उनके वकील से ये ज़रूर कहा कि वो अपने केस में बदलाव करें. वो ये साफ़ करें कि मामला दिल्ली से जुड़ा हुआ है. सिर्फ तभी इसे दिल्ली में सुना जा सकता है. इन बदलावों के बाद ही इस मामले पर विचार किया जाएगा.
वानखेड़े ने ये आरोप लगाया है कि इस शो के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ उन्हें गलत, झूठे और अपमानजनक ढंग से पेश करने शिकायत की. इसे लेकर उन्होंने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की. उनके मुताबिक वो इस राशि को टाटा मेमोरियल कैंसर ट्रस्ट को डोनेट करने वाले थे.

वीडियो: आर्यन खान की Bads Of Bollywood पर समीर वानखेड़े ने किया केस, दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगा दी

Advertisement

Advertisement

()